बिलाली शीतला माता के लक्खी मेले में उमड़ा जनसैलाब
प्रशासनिक चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मेला
विराटनगर। कस्बे के निकटवर्ती बिलाली में स्थित शीतला माता के सोमवार को लक्खी मेले का आयोजन हुआ। बता दे बिलाली माता अरावली पहाड़ियों पर स्थित है। पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार हर वर्ष होली के सातवे/आठवें दिन शीतला माता के मेले का आयोजन किया जाता है। वहीं मेले के आयोजन के अंतर्गत शीतला माता मंदिर का भव्य श्रृंगार कर माता की भव्य झांकी सजाई गई।इस दौरान रविवार रात्रि से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।जो कि सोमवार देर शाम तक जारी रहा। वही प्रशासनिक चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान अनेकों संघों के द्वारा ध्वज यात्रा निकाली जाकर माताजी की विशेष पूजा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत कई हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी के मंदिर पहुंचकर धोक लगाकर अमन चैन की कामना की है। मेले के आयोजन के अंतर्गत आसपास सहित कोटपूतली,बहरोड,नारायणपुर, पावटा,विराटनगर, बानसूर, शाहपुरा ,अजीतगढ़ ,नीमकाथाना सहित दूरदराज के लोगों ने मेले में शिरकत की है।