होली महोत्सव एवं स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जयपुर शहर सांसद रामचरण बौहरा, सांसद सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ सहित अनेकों जनप्रतिनिधि लोगों ने कार्यक्रम में की शिरकत
विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के अनेकों गांव से अनेकों प्रतिनिधिमंडल के रूप में पहुंचकर लोगो ने धनकड का किया भव्य स्वागत
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत कलाकारों ने कार्यक्रम में बांधी समा
पावटा। कस्बे के मनोज ग्रोवर कृषि फार्म पर भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़ के संयोजन में होली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। जहां की टोंक सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया सहित अनेकों जनप्रतिनिधि लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की है ।बता दे कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत कई हजारों की तादाद में विधानसभा क्षेत्र सहित दूरदराज के लोग उपस्थित रहे हैं इस दौरान विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों के अनेकों प्रतिनिधि मंडलों के द्वारा 151 किलो की माला व 251 मीटर का साफा तथा घोटा, हल भेटकर धनकड का भव्य स्वागत किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत गिरराज लालवाड़ी, महावीर मासी ,जयराम मासी, व डफ धमाल वाली अनेकों टीमों ने लोकगीतों की सुंदर प्रस्तुति दी है
कार्यकर्ताओं में दिखा भारी उत्साह का माहौल
कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत है बड़ी संख्या में विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से लोगों ने होली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम में पहुंचकर कुलदीप धनकड जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए।वही कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला है।
ये रहे मौजूद :
कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से बडी तादाद में लोग उपस्थित रहे। वही राजकुमार देवायुष, हिम्मत सिंह झाला भाजपा नेता, मुकेश गोयल कोटपुतली,डॉ पंकज सिंह, पावटा नगरपालिका चेयरमैन उर्मिला पंसारी ,सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल पंसारी सहित अनेकों सरपंच व अनेकों जनप्रतिनिधि लोग मौजूद रहे।