बिजली दो अन्यथा निगम अधिकारियों के कार्यालय पर धरना व बहरोड़ में जड़ा ताला-बलजीत

बिजली दो अन्यथा निगम अधिकारियों के कार्यालय पर धरना व बहरोड़ में जड़ा ताला-बलजीत

बहरोड़।
विधानसभा विधायक बलजीत यादव ने रविवार को मिडवे पर प्रेस कांफ्रेंस कर बिजली को लेकर सरकार को चेतावनी दी।व कहा कि मेरे बहरोड़ में बिजली की समस्या पैदा हो रही है।बिजली कटौती की वजह से पढ़ाई करने में विशेषकर विद्यार्थीगणों के साथ-साथ किसान भी परेशान है।सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बहरोड़ में बिजली नहीं,ट्रांसफार्मर नहीं तो बिजली निगम के सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता को मोटी सैलरी देने की क्या जरूरत है।इन्हें दूसरे काम पर लगाया जाए और इनके कार्यालय पर ताला लगा दिया जाये।कहा कि डिस्कॉम के अधिकारियों को कहा जा चुका है कि बहरोड़ में किसानों को दो ब्लॉक दिन में और शाम के समय सिंगल फेज बिजली दी जाए।लेकिन उसके बावजूद भी बिजली कटौती की जा रही है।डिस्कॉम के अधिकारियों और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शाम को बहरोड़ क्षेत्र में बिजली काटी गई तो वे सोमवार को बिजली निगम के चेयरमैन और एमडी के कार्यालय के बाहर जयपुर में धरना देंगे।व सरकार को आगाह किया कि अगर मेरी बातें नहीं मानी गई,तो उसका दुष्परिणाम आएगा।प्रेस वार्ता के बाद विधायक ने समर्थकों के साथ मिलकर बहरोड़ विद्युत विभाग के एक्सईएन और एईएन कार्यालय पर ताला भी जड़ दिया।इनके अलावा मिडवे में विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनी।इस दौरान बहरोड़ नगर पालिका चेयरमैन सीताराम यादव,वाइस चेयरमैन विक्रम यादव,नगर पालिका पार्षद पुखराज,अनिल सेठ सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।