राजस्थान में अगले साल 54 भर्ती परीक्षाए कर्मचारी चयन बोर्ड ने संशोधित कैलेंडर जारी किया मई में होगी पटवारी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने अक्टूबर 2024 से जून 2026 तक आयोजित होने वाली 70 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया है। इसमें परीक्षा की तारीखों के साथ-साथ रिजल्ट की संभावित तिथियां भी बताई गई हैं।
कैलेंडर के अनुसार, साल 2024 में अक्टूबर से दिसंबर तक 11 भर्ती परीक्षाएं होंगी, जबकि 2025 में 54 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। पटवारी भर्ती परीक्षा 10 और 11 मई 2025 को आयोजित की जाएगी और इसका परिणाम 11 सितंबर 2025 को घोषित होगा।
जेल प्रहरी परीक्षा 9, 11 और 12 अप्रैल 2025 को होगी, और इसका रिजल्ट 12 अक्टूबर 2025 को जारी किया जाएगा। इसके अलावा, संविदा पर सीएचओ भर्ती परीक्षा 6 जून 2026 को होगी, और ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 11 और 12 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।