24 कोसीय परिक्रमा शुरू.. ठाकुरजी की पालकी की घनश्यामदास महाराज कर रहे अगुवाई..

24 कोसीय परिक्रमा शुरू.. ठाकुरजी की पालकी की घनश्यामदास महाराज कर रहे अगुवाई..


 जिला कलक्टर यादव ने व्यवस्थाओं को लेकर प्रशाशनिक अधिकारियों व ग्रामीणों की ली बैठक..
उदयपुरवाटी।
मालकेतु बाबा की जय..., लोहार्गल धाम की जय..., गंगा मैया की जय, शाकम्भरी माता की जय..., डूंगरराज की जय..., इन जयकारों ने शुक्रवार को तीर्थराज लोहार्गल की पहाडिय़ों के हर पत्थर को गूंजा दिया। अरावली की पहाडिय़ों पर चढ़ते बच्चे, बुजुर्ग, जवान, पुरूष एवं महिला श्रद्धालु। थैलों में से पुए-पकौड़ी की खुश्बू, सिर पर झोले। मन में अटूट आस्था का अपार भाव। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। हर तरफ एक रमणीय नजारा देखने को मिला। ये दृश्य अरावली पर्वतमाला में शुक्रवार से शुरू हो गया। शुक्रवार को तीर्थराज लोहार्गल के खाकी मंदिर से बाबा मालकेतु की 24 कोसीय परिक्रमा का शुभारंभ हुआ। ठाकुर जी की पालकी के नेतृत्व में परिक्रमा शुरु हुई। धनश्याम दास महाराज के सान्निध्य में पालकी सूर्य कुंड पहुंची। कुण्ड पर गौमुख और पालकी की पूजा-अर्चना करने के बाद 24 कोसी परिक्रमा का पहला जत्था रवाना हुआ। परिक्रमा के पहले दिन अगेती दल ठाकुर जी की पालकी और सैकड़ों साधु-संतों के साथ गोल्याना व चिराना होते हुए किरोड़ी पहुंचा। इसके बाद पालकी शनिवार सुबह दूसरे पड़ाव शाकंभरी के लिए प्रस्थान करेगी। इससे पहले चिराना के चारभुजा मंदिर पर पालकी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पालकी के साथ सैकड़ों संत-महात्माओं का हुजूम उमड़ा। गोगानवमी से शुरू हुई 24 कोसीय परिक्रमा 15सितंबर को अमावस्या के साथ पूरी होगी। अमावस्या को गोल्याना से लोहार्गल तक मेला भरेगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेंगे। चिराना, लोहार्गल, उदयपुरवाटी सहित आसपास के श्रद्धालु शनिवार व रविवार से परिक्रमा शुरु करेगें। 
जगह-जगह लग रहे हैं सेवा-शिविर   बॉक्स
श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह निःशुल्क चाय-पानी, भंडारे, चिकित्सा व्यवस्था आदि की गई है। शिव गोरा मंदिर गोल्याना में भण्डारा शुरु कर दिया गया है। इसके अलावा भी पूरे परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह सेवा शिविर लगे हुए हैं।
कलेक्टर-एसपी ने मेले की तैयारियों को लेकर मिटिंग ली                    बॉक्स
झुुझुनूं जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, एसपी श्यामसिंह, एडीएम मुरारीलाल शर्मा ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों व गांव के लोगों से वार्ता करके मेेले की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी जुटाई। मिटिंग में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपनी व्यवस्थाओं के बारे में कलेक्टर, एसपी को जानकारी दी। इस दौरान एसडीएम सूमन सोनल, डीएसपी आनन्द राव, गोठड़ा थानाधिकारी सुरेन्द्र मलिक, सरपंच जगमोहन, ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन बहादुर सिंह, सहायक अभियंता गिरधारीलाल वर्मा, पीआरओं हिमांशू सैनी आदि मौजूद रहे।