तीज़ो के जोहड़ को पार्क बनाने की मांग को लेकर चेयरमैन को सोपा ज्ञापन
विराटनगर।नगरपालिका अधिशासी अधिकारी व नगरपालिका अध्यक्ष को नगर पालिका क्षेत्र के तीजो का जोहड़ा खसरा नंबर 5036/2981 रकबा 1.6400 हैकटेयर पुराना खाता संख्या 1424 की सीमा बंदी करवाने व लगातार हो रहे अतिक्रमण को रोकने हेतु ज्ञापन दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नं 7 में तीजो का जोहड़ा के नाम से अब्दुल रहमान एक्ट में जोहड़ क्षेत्र है। जिसमें लोगों के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर रखा है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष सुमित सैनी व अधिशासी अधिकारी प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंप कर अवैध हतिक्रमण हटाकर पार्क बनाने की मांग की है।इस दौरान वार्ड नंबर 7 पार्षद ममता सैनी, वार्ड नं 24 पार्षद भगवती देवी, वार्ड नं 5 पार्षद किशन सैनी, वार्ड नंबर 11 पार्षद अंकित कुमार सैनी, वार्ड नंबर 14 पार्षद कान सिंह मीणा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष फूलचंद सैनी, धुनीलाल गुर्जर,टैक्सी यूनियन अध्यक्ष बृजमोहन सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता कालूराम यादव, रामजीलाल गुर्जर, मनोहर लाल स्वामी, ललित सैनी, लालाराम सैनी, पार्षद रोमेश मिश्रा, महेश साहित्य आने को लोग मौजूद रहे।