पुलिस ने अवैध रूप से गैस रिफलिंग के गोरखधंधे का किया पर्दाफाश

पुलिस ने अवैध रूप से गैस रिफलिंग के गोरखधंधे का किया पर्दाफाश

जयपुर टाइम्स

चाकसू (निस.) चाकसू उपंखड क्षेत्र के कोटखावदा पुलिस ने अवैध रूप से गैस रिफलिंग के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया। वहीं कोटखावदा थानाप्रभारी श्रीनिवास जांगिड़ के अनुसार इलाके में गैस रिफलिंग के कारखाने पर दबिश दी गई। जहां रसद विभाग की टीम को बुलाकर 203 घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडर जब्त किए है। साथ ही मौके से चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि कोटखावदा इलाके के बाढ मुरलीपुरा गांव के पास स्थित दरोगों की ढाणी में छाजूराम दरोगा के बाड़े में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। वहीं कारवाई के दौरान मौके से 203 घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडर मिलने पर रसद विभाग की टीम बुलाया और जब्त की कार्रवाई की गई। वहीं 180 बांसुरी, दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे भी जब्त किए। चाकसू प्रवर्तन अधिकारी देवेंद्र कुमार आसेरी ने बताया कि कारखाने में मिले 203 घरेलू व कॉमर्शियल सिलेंडरो में करीब 14.98 किलो LPG गैस भरी हुई थी। वहीं, एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस भरने में काम ली जाने वाली 180 बांसुरी, दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे सहित दो पिकअप गाड़ियों को भी जब्त किया गया है। प्रवर्तन अधिकारी देवेंद्र आसेरी ने बताया कि मौके से इंडेन और एचपी गैस सिलेंडर की सील में काम लेने वाले रेपर भी मिले है कारखाने को लेकर की गई पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास गैस सिलेंडर के भंडारण, परिवहन सहित विस्फोटक का लाइसेंस नहीं मिलने पर कारखाने में मिले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, रसद विभाग के अधिकारियों ने चारों आरोपियों के खिलाफ कोटखावदा थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। मौके से जब्त किए गए सिलेंडरों को कोटखावदा गैस एजेंसी को सुपुर्द किया गया है।