शाहपुरा विधानसभा का चहुंमुखी विकास ही मेरा मुख्य उद्देश्य: आलोक बेनीवाल
जयपुर । शाहपुरा विधानसभा के विधायक आलोक बेनीवाल ने शाहपुरा विधानसभा के सार्वभौमिक विकास एवं उन्नति के संदर्भ में अपने अथक और सकारात्मक प्रयासों से काफी सफल हो गये हैं शाहपुरा विधानसभा में विकास का एक नया अध्याय लिख दिया गया है इसी क्रम में एक ओर बड़ी उपलब्धि अंगित करते हुए 14.30 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण और सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति लेकर शाहपुरा विधानसभा परिक्षेत्र को विकास के उपक्रम में बड़ी उपलब्धि हासिल करी है गौरतलब है कि यह सड़क जो खोरालाडखानी से मनोहरपुर होते हुए बिशनगढ़ को जोड़ेगी जिसकी लागत आठ करोड़ रुपए आयेगी इस बारे में विस्तृत जानकारी व अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक आलोक बेनीवाल ने बताया कि मैं राजस्थान सरकार के मुखिया अशोक गहलोत और सार्वजनिक निर्माण विभाग के यशस्वी मंत्री भजनलाल जाटव का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने शाहपुरा विधानसभा की पुरानी और अतिआवश्यक मांग पर सहमति दर्ज करवाते हुए 8 करोड की लागत से 14.30 किलोमीटर लंबी सड़क की स्वीकृति प्रदान करी निश्चित रूप से सड़क खोरालाडखानी मनोहरपुर बिशनगढ़ सहित संपूर्ण शाहपुरा वासियों के लिए यातायात सुविधा रोज़गार, विकास में वृद्धि का कार्य करेगी प्रदेश कांग्रेस सरकार और उसके जननायक मुख्यमंत्री अपनी विकासोन्मुखी सोच से नगरीय निकायों में आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए विभिन्न कार्य कर रहे हैं जिससे प्रदेश की पुरी जनता लाभान्वित हो रहीं हैं इसके साथ ही विधायक बेनीवाल ने आगे कहा कि शाहपुरा विधानसभा के सर्वसमाज की खूशहाली और विकास ही उनका एकमात्र उद्देश्य है इसके लिए वे दिन रात प्रयासरत रहकर सार्थक सफलता भी अर्जित कर रहे हैं तमाम सरकारी योजनाओं तथा जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन कर शाहपुरा विधानसभा की तस्वीर संवारने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है और बेनीवाल ने आगे कहा कि शाहपुरा विधानसभा के ग्रामीणों के उत्थान व गांवों की तरक्की के लिए हरसंभव प्रयासों में जुटे हुए है। इस तरह की आधुनिक सड़कों से क्षेत्रवासियों की आवागमन की सुविधाओं का विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि शाहपुरा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार और लोकोपयोगी संसाधनों के विकास की दिशा में वे अनवरत बहुआयामी प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सड़क सुविधाओं के विस्तार से ग्रामीण क्षेत्रों विकास गतिविधियों में इजाफा होने लगा है। सरकार ने हाल ही में क्षेत्र की अन्य सड़कों के सुदृढीकरण तथा नवीनीकरण कार्यों की भी योजना बनाई है। इससे निश्चित तौर पर शाहपुरा को सड़कों की बेहतर सुविधाएँ मिल रही। विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए बजट की कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।वे अपनी पूरी एवं शक्ति के साथ शाहपुरा विधानसभा में निरंतर पेयजल, सड़क, बिजली शिक्षा और स्वास्थ्य विकास रोज़गार आदि बुनियादी सेवाओं और सुविधाओं से आमजन को लाभान्वित करने के संबंध काम करके शाहपुरा विधानसभा को आदर्श और विकास के प्रतिक बनाने में कार्य कर शाहपुरा विधानसभा की जनता जनार्दन की सेवा कर रहे हैं