हाई वोल्टेज लाइन दे रही , है दुर्घटना को निमंत्रण।
गुढ़ा ग्राम पंचायत बजावा रावत का में मेघवाल मोहल्ले में 11000 केवी की लाइन आवासीय कॉलोनी के ऊपर से गुजर रही है। जिससे हमेशा ही किसी ना किसी हादसे की संभावना बनी रहती है। ग्रामवासियों के अनुसार पिछली सरकार में विधायक रहे श राजेंद्र गुढा के विधायक कोष से इस लाइन की शिफ्टिंग का बजट स्वीकृत हो चुका था, लेकिन बिजली विभाग के ठेकेदारों की लापरवाही के कारण इस लाइन को अभी तक शिफ्ट नहीं किया गया है। संबंधित विभाग के अधिकारियों से बार-बार बातचीत करने के बाद भी वे इस बात को नजरअंदाज कर रहे हैं। मोहल्ले वासियों में आक्रोश है कि इस बारिश के मौसम में यदि कोई हादसा होता है या किसी प्रकार की कोई जनहानि या धनहानि होती है तो उसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी, क्योंकि यह हाई वोल्टेज लाइन किसी भी हादसे को खुला निमंत्रण है। ग्राम वासियों ने इस संबंध में अपना विरोध जताया जिनमे नरेंद्र सिंह बजावा समाजसेवी, ओमप्रकाश तहसीलदार, सतवीर मेघवाल, महावीर मेघवाल, गुरुदयाल मेघवाल, अभिषेक मेघवाल, टीनू मेघवाल, सतीश मेघवाल एवं बाबूलाल मेघवाल उपस्थित रहे।