उदयपुरवाटी में 35 फिट रावण के पुतले का दहन आज

उदयपुरवाटी में 35 फिट रावण के पुतले का दहन आज


जयपुर टाइम्स 
उदयपुरवाटी। दादूपंथी सेना जमात स्कूल के बालाजी मंदिर से पूरे लवाजमे के साथ दादूपंथी सेना मुख्य बाजार होते हुए नांगल नदी के तट पर रावण के पुतले का दहन करेगी। नए कानून के कारण अब खुशी व धार्मिक कार्यक्रमो में प्रशासन ने बंदूकों से वार करने की अनुमति नही दी। जिसके कारण हर वर्ष की भाँति बन्दूको से रावण की सेना (मटके नुमा पुतले) को बन्दूको से छलनी किया जाता था जिसको देखते हुए दादूपंथी समाज ने बन्दूको की जगह बाण से वार करके वैकल्पिक निकाला है जिससे रावण के पुतले का दहन किया जा सके। दशहरा महोत्सव कमेटी के संयोजक शिवदयाल स्वामी ने बताया कि हर वर्ष बन्दूको से रावण की सेना (पुतले नुमा) को बन्दूको से वार कर परम्परा निभाई जा रही थी। परंतु इस वर्ष प्रशासन ने नए कानून लागू होने की बात कही और बन्दूको से वार करने की इजाजत नही दी। जिस पर दादूपंथी समाज ने रावण के पुतले के दहन के लिए बाण से वार कर परम्परा निभाने का विकल्प निकाला है। कार्यक्रम पालिका के सौजन्य से किया जा रहा है। गत रात्रि को सप्त दुर्गा महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें पूरी रात हवन में श्रद्धालुओं ने आहुति दी। सुबह के समय श्रद्धालुओ ने हवन में उवारी सिंदूर, मोली व धूप का वितरण किया गया। रावण का पुतला बनकर तैयार हो चुका है। पुतला बनाने वाले कलाकारो ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उदयपुरवाटी में 35 फिट के पुतले का दहन किया जाएगा जिसको नांगल नदी के तट पर लगाया जाएगा जिसको दादुपंथी समाज के लोग दहन करेंगे इस दौरान हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहेंगे।