समाज विशेष की गलत टिप्पणियों से जाट समाज में रोष 

समाज विशेष की गलत टिप्पणियों से जाट समाज में रोष 


 - कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम, कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन 
जयपुर टाइम्स 
चूरू। भारत की नंबर वन रेसलर विनेश फोगाट को ओवरवेट की वजह से ओलंपिक खेलों से बाहर करते ही समाज विशेष की ओर से अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी करने से जाट समाज में आक्रोश है। जाट समाज ने संयुक्त जाट महासभा के तत्वावधान में जाट समाज पर बणीर छात्रावास की सोशल आई डी से लगातार अशोभनीय व आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में जिला कलेक्टर चूरू, पुलिस अधीक्षक चूरू व मुख्यमंत्री राजस्थान को ज्ञापन सौपकर कानूनी कार्यवाही करने की माँग की। राजस्थान जाट महासभा के उपाध्यक्ष रामरतन सिहाग ने बताया कि बणीर छात्रावास की सोशल आई डी से लगातार जाट समाज पर गलत टिप्पणी की जा रही है। हद तब हो गई जब ओलम्पियन पहलवान विनेश फोगाट ने जापान की लगातार पाँच बार की ओलंपिक विजेता को हराकर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया था, लेकिन अपरिहार्य कारणों की वजह से ओलंपिक से बाहर निकलते ही समाज विशेष के लोगों ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की जो समाज और देश के लिए शर्मनाक है। उपाध्यक्ष रामरतन सिहाग ने बताया कि चारण समाज के प्रतापदान के सुसाईड मामले में इस सोशल आई डी से जाट समाज को बदनाम किया।
जाट महासभा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह कस्वाँ ने बताया कि अमेरिका को अमरू जाट ने बसाया, चूरू के संस्थापक चुहरू जाट को चूहडा जैसे अभद्र नाम से संबोधित किया है जो बहुत ही गलत है। जाट विकास संस्थान के अध्यक्ष डाक्टर बी के चौधरी ने बताया कि बणीर छात्रावास की सोशल आई डी से जाट समाज को नशे का कारोबारी बताना बड़ा ही वेदनापूर्ण है। जाट कीर्ति संस्थान के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य हनुमानाराम इसराण ने बताया कि बणीर छात्रावास की सोशल आई डी से पोस्ट जिसमे लिखा है की मुस्लिम समाज के राजनीतिक प्रतिनिधित्व को जाट समाज निगल रहा है जो सामाजिक समरसता को खत्म करने वाला है। वीर तेजा प्रबंधन समिति व संरक्षक मण्डल के हरफूलसिंह भाम्बू ने बताया कि सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्टें मानवता को आहत करने वाली है। 
ज्ञापन देने वालों में युवा जाट महासभा के जिलाध्यक्ष रणजीत कडवासरा , देवकरण रणवाँ, साँवरमल बुडानिया, धर्मपाल सहारण, राजू बलारा, हरफूलसिंह, प्रतापसिंह, शिक्षक संघ के नेता भँवरलाल कस्वाँ, रामावतार भाम्बू, विजयपाल लाम्बा, प्रताप ईसराण बीकेयू तहसील अध्यक्ष तेजकरण दहिया, यशपाल रणवाँ, जयचन्द्र दहिया, रमेश, सचिन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।