महाविद्यालय में छात्र संघ कार्यालय का विधायक मेघवाल ने किया उद्घाटन

महाविद्यालय में छात्र संघ कार्यालय का विधायक मेघवाल ने किया उद्घाटन

बीदासर- कस्बे की सांवरमल सुशीला देवी सुथार राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह प्राचार्य सुरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह से पूर्व क्षेत्रीय विधायक मनोज मेघवाल, पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा, पालिकाध्यक्ष सीताराम भोभरिया ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बालिका को उच्च शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए अनेकों महाविद्यालय खोले है। जिसमे सांडवा में भी महाविद्यालय खोला गया है जिसका भवन निर्माण कार्य जारी है। विधायक मेघवाल ने कहा कि भामाशाह सांवरमल सुथार परिवार की ओर से अपनी निजी भूमि पर शानदार महाविद्यालय भवन बनाकर कस्बे के विद्यार्थियों लिए बहुत बड़ी सौगात दी है। 70 सालों में जितने महाविद्यालय बने हैं उनसे अधिक मुख्यमंत्री गहलोत ने चार वर्षों में बनाए है। छात्र नेता सुरेंद्र सुथार ने कहा कि लंबे समय से व्याख्याताओं के पद रिक्त पड़े थे जिनको विधायक ने अपने प्रयासों से सभी पदों की भरपाई की जिसके लिए छात्र संघ की ओर से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्योराम वर्मा, तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, डीएसपी प्रह्लाद राय, थानाधिकारी जगदीश सिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राठौड़, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जेठाराम यादव, देहात ब्लॉक अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, पालिका उपाध्यक्ष मेराज उल हसन छींपा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मेघराज सांखला, छात्र संघ अध्यक्ष विकास ढेंवाल, उपाध्यक्ष चंदा दर्जी, महा सचिव सुनील प्रजापत, सचिव सहीराम मेघवाल, गिरधारी लाल मेहला, वीनोद पंसारी, जवाहर सिंह राठौड़, अमीर हसन टेलर, गोविंद सोनी, सलीम क़िलानिया, विकास सारण, अफजल हुसैन, डॉ. रामेश्वर दुसाद, पुसाराम चौहान, नानूराम टीटी, ललित माली, यूनुस बिसायती, महेंद्र माली, इमरान भुट्टा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। वही महाविद्यालय की मुख्य गेट से नोखा सीकर मार्ग तक बीस लाख रुपये की लागत से बनी सड़क का विधायक मेघवाल ने लोकार्पण किया।