आपदा प्रबंधन में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

आपदा प्रबंधन में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर। प्रदेश में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति के मद्देनजर मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत पहुंचाने के लिए ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थिति का जायजा लें और प्रगति रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजें।

मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में जयपुर शहर की साफ-सफाई, ड्रेनेज, सीवरेज, और क्षतिग्रस्त सड़कों की समस्याओं पर चर्चा की गई। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों और ड्रेनेज सिस्टम की नियमित सफाई सुनिश्चित करें और अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शहर में जलभराव की समस्या को दीर्घकालिक रूप से सुलझाने के लिए सीवरेज का मास्टर प्लान बनाने का भी निर्देश दिया गया। सीएम ने ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा और जलभराव के खतरों से बचाव के लिए भी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। हर 10 दिन में संबंधित विभागों की बैठक का भी आदेश दिया गया ताकि समस्याओं का समाधान तेजी से हो सके।