फार्मर फोरम का सप्तम दीपावली स्नेह मिलन और षष्ठम साधारण सभा संपन्न

फार्मर फोरम का सप्तम दीपावली स्नेह मिलन और षष्ठम साधारण सभा संपन्न

जयपुर। रविवार को फार्मर फोरम का सप्तम दीपावली स्नेह मिलन और षष्ठम साधारण सभा का आयोजन नारायण पैराडाइज़, गोकुलपुरा, जयपुर में संपन्न हुआ। यह फोरम कृषि स्नातकों द्वारा कृषि शिक्षा और किसानों की जागरूकता के लिए समर्पित है, जिसमें कोई लाभ उद्देश्य नहीं है। सभा की अध्यक्षता डॉ. नंदलाल सेपट ने की और अन्य प्रमुख वक्ताओं में इफको के राज्य विपणन प्रबंधक श्री सुधीर मान, जीएसटी कमिश्नर डॉ. एम.एल. देगड़ा, डॉ. सीताराम कांटवा, डॉ. अर्जुन बोचलिया, डॉ. जेपी तेतरवाल शामिल थे।

इस अवसर पर पांचों कृषि विश्वविद्यालयों के कृषि स्नातकों, एमएससी, पीएचडी के मेधावी छात्रों को पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया। फार्मर फोरम द्वारा किसान चौपाल, छात्रवृत्ति, ऑनलाइन शिक्षा, और कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की सहायता की जा रही है।

सचिव बी.एल. मंडीवाल ने बताया कि फार्मर फोरम का मोटो "सशक्त युवा, समृद्ध किसान और खुशहाल गांव" है, और यह कृषि शिक्षा तथा कृषक समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत है। उन्होंने कृषि में नवाचारों पर जोर देते हुए बताया कि आगामी दिसंबर में किसान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर समारोह और संगोष्ठियों का आयोजन होगा।

कार्यक्रम में जीएसटी कमिश्नर डॉ. देगड़ा ने कृषि विपणन में सुधार, श्री सुधीर मान ने सहकारिता की उपयोगिता, डॉ. अंजू बिजारणिया ने कृषि में महिलाओं के योगदान, और डॉ. नानूराम जांगू ने कृषि शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर विचार साझा किए।