सिविल लाइन, शांति नगर एवं सी स्कीम में 8 नवम्बर को पेयजल आपूर्ति में देरी, आमजन को पानी संग्रह करने की सलाह
जयपुर, 06 नवम्बर। बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना के अंतर्गत एमएस ट्रांसमिशन लाइन के 700 एमएम व्यास की लाइन को बदलने का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही, जमनालाल बजाज मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पुलिया का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इन दोनों कारणों के चलते 8 नवम्बर, शुक्रवार को जयपुर के सिविल लाइन, शांति नगर एवं सी स्कीम क्षेत्रों में प्रातः कालीन पेयजल आपूर्ति में आंशिक देरी की संभावना है।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता, क्षेत्र जयपुर (द्वितीय) श्री शुभाँशु दीक्षित ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को आवश्यक मात्रा में पेयजल का संग्रह करने की सलाह दी गई है ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि पुरानी ट्रांसमिशन लाइन को बंद कर उससे संबंध विच्छेद का कार्य 7 नवम्बर की रात 9 बजे से 8 नवम्बर की सुबह 7 बजे तक किया जाएगा।