किसान दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम, संपूर्ण देश में संगोष्ठियों का आयोजन
नई दिल्ली। फार्मर फोरम के सचिव बी.एल. मंडीवाल ने बताया कि आगामी दिसंबर माह में किसान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर समारोह और पूरे देश में किसान संगोष्ठियों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य कृषि नवाचार और खेती के महत्व पर प्रकाश डालना है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के विचारों को सामने लाते हुए “देश की समृद्धि का रास्ता खेत-खलिहान से होकर गुजरता है” जैसे संकल्प पर चर्चा की जाएगी। मंडीवाल ने कहा कि फोरम किसान पुत्रों के साथ मिलकर कृषि शिक्षा और कृषि में नवाचार को प्रोत्साहित कर कृषक समाज के समग्र विकास के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, और यहां की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार कृषि है। इसलिए देश की उन्नति और समृद्धि के लिए खेती और किसानों का उत्थान आवश्यक है।