बाड़मेर: हिरणों का शिकार कर मशहूर होटलों में मांस की सप्लाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर, 12 अगस्त 2024: बाड़मेर के लीलसर गांव में हिरणों के अवैध शिकार का खुलासा हुआ है, जिसमें शिकार किए गए हिरणों का मांस मशहूर होटलों में सप्लाई किया जा रहा था। इस घिनौनी घटना से क्षेत्र में गुस्से की लहर दौड़ गई और ग्रामीणों ने धरना देकर विरोध जताया। वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें 17 अगस्त तक रिमांड पर लिया गया है।

शिकार का मामला और गिरफ्तारी

डीएफओ सविता दहिया के अनुसार, सोमवार सुबह हिरणों के शिकार की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 10 हिरणों के शव और कुछ अवशेष बरामद किए। इसके बाद अमराराम, गुलाबाराम, बरजंगा, आईदानराम, पूंजाराम और आंबाराम को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि वे डेढ़ साल से हिरणों के मांस की सप्लाई होटलों में कर रहे थे, जिसकी मांग बहुत अधिक थी। वे स्थानीय लड़कों को पैसे का लालच देकर शिकार कराते थे