मुकेश के परिजनों को 15 लाख का मुआवजा, 11 घंटे बाद बनी सहमति

मुकेश के परिजनों को 15 लाख का मुआवजा, 11 घंटे बाद बनी सहमति

गुढा, झुंझुनू: कारी पावर हाउस के सामने ग्रामीणों द्वारा 11 घंटे के धरने के बाद मुकेश के परिजनों को 15 लाख रुपये का मुआवजा देने की सहमति बनी। मुकेश की मृत्यु बिजली के करंट की चपेट में आने से हुई थी, जिसके बाद गांव में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने एंबुलेंस में मुकेश का शव रखकर प्रदर्शन किया।इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को दोषी ठहराया और विभाग के बड़े अधिकारियों से बातचीत कर मामला सुलझाया। विभाग ने साढ़े 13 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की, जबकि विधायक विक्रम सिंह जाखल ने डेढ़ लाख रुपये देने का आश्वासन दिया। SE एमके टीबड़ा ने नए सरकारी कर्मचारी नियुक्त करने की बात कही।प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पूर्व जिला प्रमुख विद्याधर गिल ने दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। सीआई नवलगढ़, एसडीएम नवलगढ़ पूनिया, AE एन, SE एमके टीबड़ा और झुंझुनू के अन्य अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया कि गुनहगारों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।धरने के दौरान मौके पर मौजूद सभी गांव वासियों ने एकता का परिचय दिया। इस घटनाक्रम में पुलिस उपाधीक्षक मनोज गुप्ता और तहसीलदार महेंद्र सिंह भी शामिल हुए। आखिरकार, सभी पक्षों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।