विख्यात पर्यावरणविद एन जी विजयवर्गीय धरती पुत्र अवार्ड से सम्मानित हुए  

विख्यात पर्यावरणविद एन जी विजयवर्गीय धरती पुत्र अवार्ड से सम्मानित हुए  

जयपुर टाइम्स 

चाकसू (निस.) - मुम्बई के सहारा स्टार होटल में वर्ल्ड बायोफ्यूल डे के अवसर पर आयोजित समारोह में विख्यात पर्यावरणविद एन जी विजयवर्गीय को वर्ष 2023 का धरती पुत्र अवार्ड  प्रदान किया गया। जानकारी में कोटखावदा सरपंच मक्खन लाल बडगुजर ने बताया कि बायोमास से बायोफ्यूल बनाने के मिशन में जुटे विजयवर्गीय ने भारतवर्ष की हर तहसील में बायोमास से सीएनजी और बाॅयो फर्टिलाइजर बनाने के प्लांट की स्थापना कर रहे हैं, इसके लिए कच्चा माल नेपियर या हाथी घास होता है जो गन्ना और बाजरे का संकर किस्म है इसे एक बार बो देने पर सात आठ साल तक लगातार फसल मिलती रहती है, इसको कम पानी की आवश्यकता होती है और यह पशुओं के लिए पौष्टिक चारे के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इसकी प्रति वर्ष प्रति हेक्टेयर एक हजार टन तक फसल ली जा सकती है, इसे खरीदने की सुनिश्चितता है।
विजयवर्गीय ने कहा कि जब तक बायो सीएनजी प्लांट की स्थापना हो नैपियर घास से बायोकोल बनाने के संयंत्र की स्थापना कर रहे हैं, इसके लिए फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का गठन किया जायेगा। जिसमें तहसील के सभी किसानों को सदस्य बनाया जाएगा। इस प्रोड्यूसर कंपनी को सीधे प्रोजेक्ट की लाभप्रदता से जोड़ा जाएगा। 
 सस्टनेबिलिटी हमारे समाज के लिए पर्यावरण पर कम से कम प्रभाव के साथ मौजूदा गति से आर्थिक विकास की जरूरतों को पूरा करने का एक दीर्घकालिक लक्ष्य है। लेकिन यह प्राकृतिक दुनिया और इसकी नाजुक पारिस्थितिकी को संरक्षित करने से कहीं अधिक है। यह व्यवसायों और सरकारी संस्थाओं की वृद्धि और विकास को सक्षम करने के बारे में है ताकि समाज के सभी हिस्से यह सुनिश्चित करने के लिए सद्भाव से काम करें कि आने वाली पीढ़ियों के पास जीवित रहने के लिए आवश्यक प्राकृतिक संसाधन हों। 
भारतवर्ष का किसान परंपरागत खेती और मानसून पर निर्भर रहकर दयनीय स्थिति में पहुंच गया है परंतु अब यह स्थित बहुत ज्यादा दिन रहने वाली नहीं है भारत का किसान अपने खेतों में ऊर्जा की खेती करने वाला है इस दौरान इस कार्यक्रम समारोह में मक्खन लाल बडगुजर,  परमजीत सिंह, अनिल राजौरिया, जगदीश घटाला, महावीर धाकड, आनंद चतुर्वेदी, बुधराम जाट, सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।