गांवों में विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण 

गांवों में विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण 


सुजानगढ़ (नि.स.)।  विधायक मनोज मेघवाल ने क्षेत्र के गांव डूंगरास आथुणा एवं घंटियाल बड़ी में विकास कार्यों का लोकार्पण किया। घंटियाल बड़ी में  41 लाख की लागत से उपस्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन, उच्च माध्यमिक विद्यालय में नव निर्मित चार नवीन कक्षा-कक्षों, राजीव गांधी सेवा केंद्र में निर्माण कार्य, इंटरलॉकिंग सडक़ निर्माण कार्य, सार्वजनिक कुण्ड लछलाई जोहड के निर्माण कार्य, मॉडल तालाब (जलाशय) गोगाणा जोहड़, घंटियाल छोटी के विकास कार्य का लोकार्पण किया। विधायक ने ग्राम डूंगरास आथुना में 9.35 लाख की लागत से सामुदायिक भवन, उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित मुख्य द्वार एवं प्रार्थना सभा, मॉडल तालाब, विद्यालय में 34.61 लाख की लागत के विज्ञान कक्ष, कला एवं शिल्प कक्ष तथा पुस्तकालय कक्ष एवं भामाशाह परिवार द्वारा 57 लाख की लागत से निर्मित पांच कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुएविधायक ने महिलाओं को नि:शुल्क मोबाइल वितरण की व्यवस्था और प्रक्रिया से अवगत करवाते हुए राशन के संबंध में जानकारी प्रदान की। विधायक ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर सरपंच सुरेंद्र सिंह राठौड़, प्रेरक रेवत सिंह राठौड़, विद्याधर बेनीवाल, धर्मेंद्र कीलका, सरपंच प्रतिनिधि मनसुख गोदारा, सरपंच लूणाराम मेघवाल, सरपंच नत्थूसिंह, सरपंच मोहन मेघवाल, सुरेश खेडिय़ा, एड. विजेंद्र सिंह भीमसर, पंचायत समिति सदस्य सुमन गढ़वाल सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता और आम-जन उपस्थित रहे।