तीन बार विधायक रहे निर्मल नरैना से फुलेरा के मध्य नहीं चलवा सकें रोड़वेज बस

तीन बार विधायक रहे निर्मल नरैना से फुलेरा के मध्य नहीं चलवा सकें रोड़वेज बस


नरैना (निसं)। क्षेत्र की जनता ने विकास की आशा से भाजपा के निर्मल कुमावत को तीन बार फुलेरा विधानसभा से विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा लेकिन विधायक बनने के बाद सुगम जनहित के जो कार्य विधायक को करवाने चाहिए,वो कार्य विधायक ने नहीं करवाकर आमजन के हितों के साथ कुठाराघात किया है। विधायक  निर्मल कुमावत अपने 15 वर्षीय कार्यकाल के दौरान नरैना से फुलेरा के मध्य रोड़वेज बस तक नहीं चलवा सकें। इससे आमजन को विधायक से मिलने के लिए व अपने गंतव्य के लिए फुलेरा जंक्शन से रेलयात्रा करने वालों को फुलेरा जाने के लिए अवैध वाहनों में अधिक किराया देकर जाना पड़ रहा हैं। वहीं कोरोना के दौरान सांभर अजमेर के मध्य चलने वाली बसों के बंद होने पर विधायक ने कोरोना काल के पश्चात पुनः बसों को शुरू करने की कौशिश नहीं की जिससे आमजन को मजबूरी में जान जोखिम में डालकर अवैध वाहनों में यात्रा करनी पड़ रही है । सूत्रों के अनुसार अपने वोट बैंक का बिखराव रोकने के लिए विधायक निर्मल कुमावत नहीं चाहते थे कि गहलोत सरकार की  योजनाओं का लाभ आमजन को मिले । बता दें रोड़वेज बस में 60 वर्ष से कम आयु के पुरूष का नरैना-सांभरलेक का किराया 15 रूपये है जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष को किराये में 30 प्रतिशत की व महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट देय है । वहीं कस्बे सहित आसपास के छात्र-छात्राओं को भी सांभरलेक महाविद्यालय में जानें के लिए अवैध वाहनों में अधिक किराया देकर यात्रा करनी पड़ रही है। कस्बे से महाविद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं सहित पंचायत समिति व न्यायालय आने-जाने वाले लोगों से पूछने पर उन्होंने विधायक निर्मल कुमावत के प्रति अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त कर इस बार चुनावों में निर्मल कुमावत को विधायक पद से विदा करके नये चेहरे को विधायक बनाने की बात कही।