चौमू नगर पालिका अधिशासी अधिकारी देवेंद्र कुमार जिंदल हुए निलंबित
नगर पालिका भ्रष्टाचार पर चली स्वायत शासन विभाग की कलम
चौमू निस। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी देवेंद्र कुमार जिंदल को निलंबित कर दिया गया है अधिशासी अधिकारी पर कई प्रकार से भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे थे स्वायत शासन विभाग के डायरेक्टर ने अधिशासी अधिकारी जिंदल को निलंबित कर अग्रिम आदेश तक भरतपुर मुख्यालय पर ड्यूटी जॉइन करने के आदेश जारी किए ।अधिशासी अधिकारी पर पट्टा प्रकरण व्यवसायिक निर्माण की अनुमति के आरोपों में कई बार अखबारों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। बार बार शिकायतें आने पर व अखबारों में प्रकाशित खबर के आधार पर जिंदल को निलंबित किया गया है और अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि स्वायत्त शासन विभाग द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों की गहनता से जांच की जा सकती है।
भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से जिंदल को निलंबित कर दिया गया।