सड़क निर्माण कार्य को लेकर सड़क को खोदकर भूले जिम्मेदार... सड़के बनी दरिया

सड़क निर्माण कार्य को लेकर सड़क को खोदकर भूले जिम्मेदार... सड़के बनी दरिया

 

विराटनगर।कस्बे के निकटवर्ती बागावास अहिरान में सड़क निर्माण कार्य को लेकर जिम्मेदार लोगों ने 14 अक्टूबर को साफ सफाई कर अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की थी, जिसके बाद अब मुख्य हाइवे से मुख्य ढाणियों तक जाने वाले सड़क मार्ग पर गंदे पानी से सड़क दरिया बनी है, जिसको लेकर आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, एक तरफ जहां सरकार व जिम्मेदार लोग मौसमी बीमारियों के उपाय व बचाव के रोकथाम में लगे हुए हैं वहीं विपरीत स्थिति बागावास अहिरान में देखने को मिल रही है, जहां गंदी नालियों का पानी मुख्य सड़क पर बना है।जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को सड़क निर्माण कार्य तथा पानी की निकासी को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान ग्रामीणों ने गंदे पानी में खड़ा होकर 1 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नबू खान,गंगाराम मीणा, सत्तार खान, विनोद गर्ग,राजेंद्र मिश्रा,मुनेश मीना, पूर्व सरपंच रमेश चंद यादव , पारू राम गोड,पुष्पेंद्र यादव,अशोक मीणा,कालू शेखावत, रफीक खान सहित आनेको महिलाएं मौजूद रही। 

इनका कहना है

 पीडब्लयूडी एइएन हरीश ने जानकारी देते हुए बताएं कि ठेकेदार से बात कर जल्द ही सफाई करवाई जाकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। 

सरपंच मित्रा देवी का कहना है 
कि इस निर्माण कार्य की एजेंसी पीडब्ल्यूडी है ,सारी जिम्मेदारी उनकी बनती है।इसमें पंचायत प्रशासन का कोई रोल अदा नहीं है