जिला कलक्ट्रेट में 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित

जिला कलक्ट्रेट में 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित

जयपुर, 21 अक्टूबर। जिला कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित 15 सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मुकेश कुमार मूंड ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए सरकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्ययोजना तैयार कर अल्पसंख्यकों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाएं।

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग को अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में आंगनबाड़ियों से बच्चों को जोड़ने और शिक्षा विभाग को रिक्त उर्दू शिक्षकों की सूचना भेजने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।