स्थापना दिवस समारोह में वरिष्ठ और युवा पत्रकारों का सम्मान, शेखावत बोले- देश की अर्थव्यवस्था और सामरिक सुरक्षा से विश्व चौकन्ना

स्थापना दिवस समारोह में वरिष्ठ और युवा पत्रकारों का सम्मान, शेखावत बोले- देश की अर्थव्यवस्था और सामरिक सुरक्षा से विश्व चौकन्ना

जयपुर, 23 अक्टूबर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 33वें स्थापना दिवस समारोह में वरिष्ठ और युवा पत्रकारों को बुधवार को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और विशिष्ट अतिथि विधायक कालीचरण सराफ सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने पत्रकारों को शॉल, साफा, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और माला पहनाकर सम्मानित किया।

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता का इतिहास ऋषि नारद के काल से शुरू हुआ और समय के साथ इसका आधुनिकीकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि आज के पत्रकार दो राह पर खड़े हैं और उन्हें मीडिया में सकारात्मकता को बढ़ावा देते हुए देश के विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। शेखावत ने कहा, "वर्तमान में हमारा देश कृषि, उद्योग, और आर्थिक उन्नति के साथ ही सामरिक सुरक्षा के क्षेत्र में भी मजबूत हो चुका है। हमारी अर्थव्यवस्था को लेकर समूचा विश्व सतर्क है।"

विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि राज्य सरकार का पत्रकारों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण है और जल्द ही प्रेस क्लब में विधायक कोष या राज्य सरकार के सहयोग से सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों को बधाई भी दी।

समारोह में कई पत्रकारों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया, जिनमें वरिष्ठ पत्रकार योगेन्द्र शर्मा, अमित भट्ट, शशि मोहन शर्मा, और पीयूष शर्मा शामिल थे। बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर का अवार्ड विष्णु प्रकाश शर्मा, हितेन्द्र शर्मा और दुर्गेश भटनागर को मिला। प्रिंट मीडिया रिपोर्टर अवार्ड भाग सिंह, ममता शर्मा, शोएब खान और अन्य को प्रदान किया गया।

क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि क्लब की कार्यकारिणी सकारात्मक तरीके से काम कर रही है और पत्रकारों के हित में निरंतर प्रयासरत है।