धूम धड़ाका का खुशियों की दीवाली कार्यक्रम आयोजित
जयपुर टाइम्स
सुजानगढ़। स्थानीय धूम धड़ाका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से खुशियों की दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को खुशियों का डब्बा वितरित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक चंद्रप्रकाश खुड़िया ने बताया कि टीम की ओर से शहर से लगभग 6 किलोमीटर दूर बोबासर गाँव के राजकीय विद्यालय के 53 छात्र छात्राओं को खुशियों का डब्बा वितरित किया गया, जिनसे बच्चों के चेहरे पर खुशियां छा गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समय- समय पर होते रहने चाहिए ताकि बच्चों में एक उत्साह बना रहे। टीम की सीमा बोरड़ ने बताया कि बुधवार को ठरड़ा गाँव में स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में 93 बच्चों को खुशियों का डब्बा वितरीत किया गया। संयोजक आशीष माटोलिया ने बताया कि इन खुशियों के डब्बे में बच्चों के लिए टी शर्ट, मिठाई, छोटे पटाखे, दीपक, तेल एवं रुई आदि शामिल की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में रानी जैन, हेमंत शर्मा, विकास जड़िया, नितिन बोरड़, मोनिका, वैशाली, मिताली, दीपिका, रीमा, हर्षित, विनय, वैभव सर्राफ आदि ने योगदान दिया।