जिला कलक्टर, एसपी ऑफिस की झांकियां सजाकर दिखाया भविष्य का सुजला जिला 

जिला कलक्टर, एसपी ऑफिस की झांकियां सजाकर दिखाया भविष्य का सुजला जिला 



सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजला महासत्याग्रह व सर्व समाज की ओर से आयोजित सुजला जिला बनाओ महारैली में हजारों लोग उमड़े। महारैली में उपस्थित सभी पार्टी, दल, समाज, जाति, धर्म, संगठन व क्षेत्र लोगों ने एक स्वर में सुजला जिला बनाने की मांग बुलंद की। पिछले काफी सालों से सुजला आंदोलन मे सुजानगढ़, जसवंतगढ़, लाडनू, छापर, बीदासर, सालासर, चाड़वास सहित पूरे सुजलांचल के जागरूक लोगों ने महारैली में खुद के साधनों से आगे बढ़ चढ़कर भाग लिया। 

झांकियों के जरिये दिखाया भविष्य का सुजला जिला - 
 महारैली में भविष्य का सुजला जिला के संकल्प प्राप्ति को लेकर जिला लेवल के कार्यालय कलेक्टेªट, पुलिस अधीक्षक, जिला खेल स्टेडियम, रेलवे जंक्शन, महिला पुलिस थाना, मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज की सजीव झांकियां सजाकर लोगों को प्रेरित किया कि सुजला जिला बनने पर यह सारी सुविधाएं संपूर्ण सुजला क्षेत्र के आम जनमानस को मिलने वाली हैं। सुजला जिला बनने से होने वाले फायदों के होर्डिंग व झांकियां आमजन में आकर्षण और जिज्ञासा के केंद्र रहे। 

सभी दर्शनीय स्थलों को दिखाया होर्डिंग्स पर - 
 रैली में सबसे आगे सुजला जिले के नारे लिखे पोशाक पहले बैंड बाजा वादक चल रहे थे। साथ ही ओसवाल समाज के पार्षद मधु बागरेचा, विद्याप्रकाश बागरेचा सहित बड़ी संख्या में लोग हाथों में सुजला क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहरों और दर्शनीय स्थलों के होर्डिंग्स लिए हुए चल रहे थे। ताकि आम जन को भी पता चले कि हमारा क्षेत्र सुजला जिले की योग्यता हर प्रकार से रखता है। 

पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां सहित अनेक जनप्रतिनिधि हुए शामिल - 
 महारैली में पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, व्यापार मण्डल के प्रदीप तोदी, बजरंग लाल सैन, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, पूर्व सभापति बाबूलाल कुलदीप, सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति लाडनू के संयोजक मो. मुश्ताक खान कायमखानी, नन्द किशोर स्वामी जसवंतगढ़, और सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति लाडनूं जसवंतगढ़ से करीब सैकड़ों लोगों की टीम के अलावा, बीदासर के जयप्रकाश बैंगानी, छापर के शिवप्रसाद जाट, जसवंत गढ़ के पंडित पूर्णानंद उपाध्याय, ओसवाल समाज से विद्या प्रकाश बागरेचा, सुजला महासत्याग्रह के श्रीराम भामा, बसंत बोरड, इलियास खां, रतनलाल प्रजापत, बाबूलाल माली, शेर सिंह भाटी, शाहिद खान, मोहित बोचिवाल, महेश सांसी, पार्षद मनोज पारीक, पार्षद हरिओम खोड़, नरेंद्र गुर्जर ने रैली में योगदान दिया। घंटाघर पर महारैली शुरू होने से पहले आमसभा एडवोकेट तिलोक मेघवाल के संचालन में हुई जिसमें राजेंद्र कुमार नायक, बाबूलाल कुलदीप, रणसिंह श्योराण, बुद्धिप्रकाश सोनी, अनीता बीरड़ा, मधु बागरेचा, चन्द्र प्रभा सोनी, पार्षद शर्मिला सोनी, यशोदा माटोलिया, धन्नी जाट, रेखा राखेचा, निशा डोसी, गोपाल सोनी, भंवर लाल गिलान, सुरजाराम डाबरिया, प्रेम स्वामी, समीर खान खोखर आदि ने संबोधित कर सुजला जिला बनाने की आवाज बुलंद किया। भामाशाह पवन कुमार तोदी, कॉमरेड रामनारायण रूलानिया, रफीक खान, विजय पाल श्योराण, नरेंद्र सिंह भाटी ने आगे के लोकतांत्रिक आंदोलन के बारे में बताया। महारैली घंटाघर से डीजे, श्याम रथ व जिला लेवल के कार्यालयों की सजीव झांकियों के साथ रवाना होकर शास्त्री प्याऊ, रेलवे बस स्टैंड होते हुए अशोक स्तंभ पर संपन्न हुई। वहां आक्रोश स्वरूप रोड़ के बीचों बीच जनादेश जन सभा की गई। सभा के बाद किशोर दास स्वामी ने सभी का धन्यवाद दिया। 
 रैली में श्याम सखा मंडल के रामावतार मंत्री, गणेश मंदिर सेवा समिति के अरविंद सोनी, परमानंद कॉलेज निदेशक संदीप सैनी, जनहित मोर्चा के रामकुमार मेघवाल, एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया, सिराज खान, पार्षद रिछपाल बिजारणिया, गणेश मंडावरिया, विजय चौहान, नंदकिशोर स्वामी जसवंतगढ़, पुरुषोत्तम शर्मा, महेश जोशी, आसिफ राईन, नेमीचंद हेमासर, वैद्य भंवरलाल शर्मा, एडवोकेट हरीश गुलेरिया, अमित सोनी, शशिकांत तेजस्वी, रतन लाल नायक भगवान सहाय गुरडा सहित हजारों लोगों ने रैली में शामिल होकर एकजुटता के साथ सुजला जिला की मांग बुलंद की।