अनुशासन से ब्राह्मणों ने आम जनता का जीता दिल
ब्राह्मण महापंचायत में भी समय पर पहुंचे लोग और अन्य वाहन चालकों को भी हुई सुविधा
लगभग 5000 वाहन मात्र डेढ़ घंटे में टोल से निकले,समाज बंधुओं ने की तीन लाख रुपए से अधिक की बचत
चौमू निस। जयपुर के विद्याधर नगर में आयोजित ब्राह्मण महापंचायत मे एनएच 52 पर स्थित टाटियावास टोल पर ब्राह्मण प्रतिनिधियों द्वारा की गई व्यवस्था ने सबका दिल जीत लिया। ब्राह्मण प्रतिनिधियों द्वारा टोल प्रबंधन के मैनेजर राकेश व डिप्टी मैनेजर अजय से समन्वय कर सभी गाड़ियों को एक लेन से निकाला । जिससे टोल पर आने वाली अन्य गाड़ियों को जरा भी असुविधा नहीं हुई। वही ब्राह्मण महापंचायत में जाने वाली गाड़ियां भी आसानी से समय पर पहुंच पाई। ब्राह्मण प्रतिनिधियों ने स्वयं खड़े रहकर सभी गाड़ियों को गाइड कर निकाला। ऑल इंडिया ब्राहमण फेडरेशन के युवा राष्ट्रीय महासचिव द्वारका शर्मा ने बताया कि विप्र प्रतिनिधि सवेरे जल्दी ही टोल पर पहुंच गए थे और उन्होंने व्यवस्था संभाल ली थी । उनके वहां पहुंचने के कारण और व्यवस्था संभालने के कारण पुलिस प्रशासन को भी टोल प्रशासन पर नाम मात्र की ही व्यवस्था करनी पड़ी । इस अवसर पर व्यवस्था करने वालो मे मंडाभिंडा सरपंच प्रतिनिधि कृष्णकांत जोशी, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सदस्य मुकेश शर्मा बांसा, गोविंदगढ़ सरपंच महेंद्र शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष भगवानसहाय पुजारी, विजय शर्मा हवेली वाला, भाजपा प्रभारी श्याम शर्मा ,कालाडेरा सरपंच अशोक शर्मा, विनोद भात्रा, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी वैद्य नरहरी शर्मा, वरिष्ठ नागरिक दामोदर शर्मा, रामगोपाल शर्मा, विकास भिंडा सहित अनेक विप्र कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए खड़े रहे।
"ब्राह्मणों ने किए आम के आम गुठलियों के दाम"
ब्राह्मण महापंचायत में टाटियावास टोल से लगभग 5000 गाड़ियां निकली जिनके आने जाने का कम से कम तीन लाख रुपए टोल खर्च होता। ब्राह्मण प्रतिनिधियों ने अपनी बुद्धिमानी से यह तो बचाया ही, साथ ही एक लाइन से निकलने के कारण अन्य वाहनों को भी कोई परेशानी नहीं हुई । आमतौर पर होने वाली रैलियों पर प्राय देखे जाने वाला जाम भी नहीं लगा। जिसके लिए ब्राह्मणों की सभी ने तारीफ की ।वही समय पर सभी वाहन ब्राह्मण महापंचायत मे पहुंच पाये। प्रशासन व आमजन ने भी ब्राह्मणों के अनुशासन को देखकर उनके बारे में अच्छी सराहना की।