पालिका पार्षद के आकस्मिक निधन पर संवेदना प्रकट करने पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री कटारिया
फुलेरा( राजकुमार देवाल) नगर पालिका की वार्ड नं 18 की वार्ड पार्षद श्रीमति प्रेम आहूजा का आकस्मिक निधन हो जाने पर राजस्थान सरकार के पूर्व कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने शिष्ट मंडल सहित उनके निवास स्थान पर पहुंचकर शौक प्रकट किया । तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर कहा कि श्रीमती प्रेम आहूजा के निधन से हमारे बीच से संघर्षशील वार्ड पार्षद की कमी हो गई है ।उनकी कमी सभी को हमेशा खलेगी । वह एक शांतप्रिय व धर्म के प्रति आस्था रखने वाली महिला थी । इस पर उनके पति आहूजा ने पूर्व मंत्री को बताया कि इस असहनीय पीड़ा को सहा नही जा रहा मेरी धर्मपत्नी की तबीयत खराब होने पर बद्रीनाथ धाम से ऋषिकेश तक के 300 किमी के रास्ते में मेरी पत्नी को पांच हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया । लेकिन अफसोस कार्डियक डॉक्टर कही नही मिला वहि कुचामन से जयपुर तक कोई ह्रदय रोग विशेषज्ञ नही है जो काफी चिंताजनक है, मैं चाहता हूं कि फुलेरा उपजिला अस्पताल में एक ह्रदय रोग विशेषज्ञ और एक हड्डी रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति अविलंब कि जाए । ताकि जो मेरे साथ हुआ है वह किसी ओर के साथ नहीं हो । इस पर
राजस्थान के पूर्व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कस्बे के उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में हृदय रोग व हड्डी रोग विशेषज्ञ को लेकर अति आवश्यक कार्य करवाने का आश्वासन दिया ।