भाजपा पार्षद और कार्यकर्ता का नगरपालिका के बाहर धरना जारी
तिरंगा लाइटो की ख़रीद में हुए घोटाले, नगरपालिका में रंग रोगन, सफ़ाई ठेली की ख़रीद और कंप्यूटर सुधार के टेंडर में हुए घोटाले को लेकर दिया एसडीएम को ज्ञापन
चौमूँ निस। नगरपालिका चौमूँ में तिरंगा लाइटो की ख़रीद में हुए घोटाले में सस्पेंड किए गये ईओ जितेंद्र मीणा को बिना जॉच पूर्ण हुए ही पुनः ईओ के पद पर पदस्थापित करने को लेकर भाजपा पार्षद और कार्यकर्ताओं ने धरना लगातार जारी है। नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत के नेतृत्व में दिया जा धरना तिरंगा लाइटो में हुए घोटाले की विभागीय जॉच पूर्ण नही होने तक ईओ जितेंद्र मीणा को सस्पेंड किए जाने को लेकर प्रतिदिन अनिश्चितकाल के लिए प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक नगरपालिका के सामने धरना दिया जा रहा है। आज भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं के द्वारा उपखंड अधिकारी राजेश कुमार जाखड़ को तिरंगा लाइटो की ख़रीद में हुए घोटाले में सस्पेंड किए गये ईओ जितेंद्र मीणा को पुनः सस्पेंड करने, नगरपालिका में रंग रोगन, सफ़ाई ठेली की ख़रीद और कंप्यूटर सुधार के टेंडर में हुए घोटाले को लेकर ज्ञापन दिया।
इस मोके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल सोनी, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष नानुराम सेनी, पूर्व उपाध्यक्ष कालूराम जाट, महामंत्री मोहन लाल यादव, प्रवक्ता मुकेश जांगिड़, पार्षद मुकेश सिद्ध, बाबूलाल यादव, गजेंद्र यादव, राहुल शर्मा, सुनील अग्रवाल, किशोर गंगवाल, बाबूलाल सैनी, संदीप शर्मा, राहुल बागड़ा, पूर्व पार्षद कुंदन सिंह शेखावत, प्रहलाद टेलर, सुरेश सैनी, मोहन जलूथरिया, बिर्जेंद्र तिवाड़ी, मुकेश जाँगिड, सुवालाल सेनी, अनीश सेनी, राजेंद्र प्रजापत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे तथा सभी ने अपने विचार व्यक्त किए।