परिवहन सचिव की अधिकारियों को सख्त निर्देश: अनुशासन और सड़क सुरक्षा पर जोर

परिवहन सचिव की अधिकारियों को सख्त निर्देश: अनुशासन और सड़क सुरक्षा पर जोर

जयपुर, 20 सितंबर: परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की शासन सचिव एवं आयुक्त  शुचि त्यागी ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी प्रादेशिक परिवहन अधिकारियों (आरटीओ) की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने विभागीय पेंडेंसी को समाप्त कर कामकाज में गति लाने और सड़क सुरक्षा नियमों के सख्त पालन के निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि अनुशासन और समयबद्धता से विभाग की छवि को सकारात्मक बनाया जाए और आमजन के कार्यों में कोई विलंब न हो।

 त्यागी ने अधिकारियों को अपने कार्यस्थलों को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखने का निर्देश देते हुए कहा कि एक स्वच्छ वातावरण में कार्य करने से उत्पादकता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों का अनुशासित होना बेहद जरूरी है ताकि उनके अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारी भी इसी दिशा में प्रेरित हों।

बैठक के दौरान  त्यागी ने सारथी और वाहन पोर्टल पर लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के आदेश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पोर्टल्स में किसी तरह की तकनीकी समस्या है, तो उसे तुरंत हल किया जाए ताकि कार्य की गति में बाधा न आए।

सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं वाहन की फिटनेस, गलत दिशा से आने वाले वाहन और ओवरलोडिंग के कारण होती हैं। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं से पूरे परिवार पर विपरीत असर पड़ता है, इसलिए नियमों की कठोरता से पालना होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए संवेदनशीलता के साथ काम करने की सलाह दी।

उन्होंने मॉनिटरिंग और ई-फाइलिंग प्रणाली को भी प्रभावी रूप से लागू करने पर जोर दिया, जिससे विभागीय कामकाज की गति बढ़ाई जा सके।

बैठक में अतिरिक्त आयुक्त परिवहन  गोपाल सिंह,  रेणु खंडेलवाल, श्रीमती कुसुम राठौड़, संयुक्त आयुक्त प्रवीणा चारण, उपायुक्त  राकेश मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभी प्रादेशिक परिवहन अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।