परिवहन, रोडवेज, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभागों की समीक्षा बैठक

परिवहन, रोडवेज, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभागों की समीक्षा बैठक

जयपुर, 12 जून। उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने विभागीय कार्यप्रणाली को पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने हेतु अधिकारियों की जवाबदेही तय करने पर जोर दिया। उन्होंने परिवहन विभाग के उडनदस्तों की मॉनिटरिंग के लिए 360 डिग्री कैमरे और बॉडी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत महाविद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर शिक्षण प्रणाली विकसित करने और तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए गए। 

बैठक में जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन करने, रोडवेज यात्रियों के लिए शिकायत प्रबंधन प्रणाली विकसित करने और पर्यटन स्थलों पर बस स्टैंड के पुनर्निर्माण के निर्देश भी दिए गए। 

रोडवेज में कार्मिकों की कमी को पूरा करने हेतु अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में फर्जी डिग्री प्रकरणों को नियंत्रित करने और विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के लिए संवाद स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए। 

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि परिवहन विभाग ने सौ दिवसीय कार्य योजना के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा किया है। बैठक में परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा और कॉलेज शिक्षा आयुक्त श्री पुखराज सैन सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।