अखिल भारतीय राज्य नागरिक एवं प्रशासनिक सेवा महासंघ का 16 वाँ अधिवेशन *राजधानी में जुटे 18 राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रशासनिक सुधारों पर किया मंथन * राज्य प्रशासनिक सेवा प्रशासन के रीढ़ की हड्डी - शिक्षा मंत्री

अखिल भारतीय राज्य नागरिक एवं प्रशासनिक सेवा महासंघ का 16 वाँ अधिवेशन  *राजधानी में जुटे 18 राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रशासनिक सुधारों पर किया मंथन * राज्य प्रशासनिक सेवा प्रशासन के रीढ़ की हड्डी  - शिक्षा मंत्री

जयपुर 25 मार्च। शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला ने कहा है कि राज्य प्रशासनिक सेवा प्रशासन के रीढ़ की हड्डी है और गुड गवर्नेस का आधार है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मॉडल स्टेट राजस्थान के सपने को पूरा करने में एवं योजनाबद्ध विकास के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के योगदान को अहम बताया।

डॉ. कल्ला शनिवार को आर.ए. एस. क्लब में आयोजित अखिल भारतीय राज्य नागरिक एवं प्रशासनिक सेवा महासंघ का 16 वें अधिवेशन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । जहाँ देशभर से आये राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने प्रशासनिक सुधारों को लेकर एक मंच पर मंथन किया ।

 शिक्षा मंत्री ने कहा कि फेडरेशन के अंतर्गत संचालित हो रही गतिविधियों से राज्य के प्रशासनिक अधिकारी अन्य राज्यों में चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं, प्रशासनिक गतिविधियों से परिचित होते हैं और प्रशासनिक व्यवस्थाओं, कुशलताओं और चुनौतियों को एक दूसरे के साथ साझा करते है ।

डॉ. कल्ला ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा की तर्ज़ पर टाईम स्केल,  विदेश ट्रेनिंग प्रोग्राम ,एक्सपोज़र विजिट, पदोन्नति के अवसर दिये जाने पर पुरज़ोर बल दिया और मुख्यमंत्री के समक्ष इन मुद्दों को रखने का आश्वासन दिया ।

राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि आम जन के भविष्य में सुधार की ज़िम्मेदारी राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के कंधों पर होती है। उन्होंने आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गौरव बजाड को देश भर के राज्य प्रशासनिक अधिकारियों को एक साथएक मंच पर लाने और राजस्थान को इसकी मेज़बानी का अवसर देने पर खुशी जाहिर की ।

कार्यक्रम में यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा ने राज्य प्रशासनिक सेवा का महत्व बताते हुए उनके साथ अपनेअनुभव साझा किए। उल्लेखनीय है कि इस अधिवेशन के दौरान 'सहकारी संघवाद के नए प्रतिमान में भारतीय गणतंत्र के 75 वें वर्ष में केन्द्र-राज्य संबंध और विकासशील शासन संरचना में एस सी एस अधिकारियों की भूमिका' तथा 'सिविल सेवकों के दृष्टिकोण में धीरे-धीरे बहाव - आगे का रास्ता' विषय पर चर्चा की गई।

स्मारिका का विमोचन

16 वें अधिवेशन के मौक़े पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद के द्वारा तैयार स्मारिका का विमोचन शिक्षा मंत्री और अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। स्मारिका के माध्यम से पाठक महासंघ के संगठनात्मक ढाँचे,  गतवर्षों में विभिन्न राज्यों में आयोजित अधिवेशनों से जुड़ी झलकियाँ, विद्वानों के लेख आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 

कार्यक्रम में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा, अखिल भारतीय राज्य नागरिक एवं प्रशासनिक सेवा महासंघ अध्यक्ष डॉ. जीबन चक्रवर्ती, महासचिव शिवदुलार सिंह, आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव बजाड और अन्य पदाधिकारीं उपस्थित थे ।