विधायक इंद्राज गुर्जर ने शहीद बुनकर के परिजनों का किया सम्मान
ग्रामीणों ने विद्यालय का मुख्यद्वार निर्माण व सड़क नामकरण शहीद के नाम की मांग
विराटनगर। विधानसभा क्षेत्र के रामपुरा में शनिवार को शहीद मुकेश कुमार बुनकर राउमावि में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक इन्द्राज गुर्जर ने रामपुरा निवासी कोबरा बटालियन के शौर्य वीरता पदक से सम्मानित शहीद मुकेश कुमार बुनकर की वीरांगना बीना देवी सहित परिजनों का शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस दौरान विधायक गुर्जर ने कहा कि शहीद मुकेश कुमार बुनकर के अदम्य साहस व शौर्य ने पुरे भारत को गौरवान्वित किया है साथ ही यूवाओ के लिए सदैव प्रेरणादायी,सम्मानीय हैं।इस दौरान विधायक को शहीद परिजनों सहित ग्रामीणों ने शाहपुरा से रामपुरा की मुख्य सड़क को शहीद मुकेश कुमार बुनकर के नाम से करने व विद्यालय के मुख्य गेट का निर्माण करने का मांगपत्र सौंपा।
इस पर विधायक ने शीघ्र ही मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।इस दौरान सरपंच विनोद देवी,बंशीधर,रामसहाय बुनकर,रतन लाल लाहोरा,ओमप्रकाश रुण्डला,पूरण स्वामी, ललित स्वामी,पप्पू स्वामी,रामवतार बल्लीवाल,हरी बल्लीवाल,गिरधारी बुनकर,बंशीधर रूण्डला,दिनेश स्वामी,राजू श्योराण,बालासहाय रूण्डला,रुडमल श्योराण,चन्द्र बल्लीवाल,बाबूलाल टेलर,दयाकिशन बुनकर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।