राजस्थान सरकार का हरियाली तीज पर पौधरोपण अभियान: प्रदेशभर में लगाए जाएंगे एक करोड़ पौधे

राजस्थान सरकार का हरियाली तीज पर पौधरोपण अभियान: प्रदेशभर में लगाए जाएंगे एक करोड़ पौधे

**जयपुर, 7 अगस्त 2024:** राजस्थान सरकार ने हरियाली तीज के अवसर पर प्रदेशभर में एक व्यापक पौधरोपण अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत प्रदेशभर में एक करोड़ से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें आम लोगों को भी शामिल किया गया है। 

अभियान की घोषणा करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि विभिन्न वाहन मालिकों को पौधे लगाने का टारगेट दिया गया है। बाइक चलाने वालों को 5 पौधे, कार मालिकों को 10 पौधे, ट्रक-बस मालिकों को 20 पौधे, और घर में एसी रखने वालों को 50 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। 

शिक्षा मंत्री ने इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "हम लोगों को पौधरोपण करने के लिए जबरदस्ती नहीं कह सकते। हम उनसे आग्रह कर रहे हैं कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।" उन्होंने बताया कि इस साल राजस्थान के कुछ शहर दुनिया के सबसे गर्म शहरों में शामिल थे। बढ़ती गर्मी को रोकने और आम जनता की जान बचाने के लिए यह सघन पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है।

सरकार ने पौधरोपण अभियान के लिए 37 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। शिक्षा विभाग के तहत प्राइमरी स्कूलों को 15,000 रुपए, मिडिल स्कूलों को 35,000 रुपए, और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को 55,000 रुपए दिए जाएंगे, जिससे पौधरोपण के दौरान किसी तरह की साधन संसाधन की कमी नहीं होगी।

शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों को उनके परिवार के सदस्यों की संख्या के बराबर पौधे लगाने होंगे। टीचर्स के लिए भी पौधे लगाना अनिवार्य किया गया है। पौधरोपण के बाद छात्रों और शिक्षकों को पौधों की फोटो जियो टैगिंग के साथ एक ऐप पर अपलोड करनी होगी। सभी पौधों की मॉनिटरिंग ऑनलाइन ऐप के माध्यम से की जाएगी।

शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा, "राजस्थान को हरा-भरा और खुशहाल बनाने के लिए शासन, प्रशासन और जनता मिलकर काम करेंगे। इस अभियान के माध्यम से हम प्रदेश में हरियाली बढ़ाकर बढ़ती गर्मी को कम करने का प्रयास कर रहे हैं।"

अभियान की सफलता के लिए सरकारी और निजी संस्थाओं के सहयोग की अपील की गई है। जनता से भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और पौधरोपण कर अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने का आग्रह किया गया है।