समाज उत्थान के लिए राजनीति में भागीदारी आवश्यक ::प्रधान जयप्रकाश प्रजापत

समाज उत्थान के लिए राजनीति में भागीदारी आवश्यक ::प्रधान जयप्रकाश प्रजापत

विराटनगर। कस्बे के बेरा वाले हनुमान मंदिर में प्रजापति जागृति सेवा समिति विराटनगर के तत्वाधान में प्रजापति समाज के लोगों की बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान बैठक का आयोजन थानागाजी प्रधान जयप्रकाश प्रजापत के मुख्य अतिथि व भवानी शंकर प्रजापत की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के लोग मौजूद रहे। वहीं उपस्थित प्रजापति समाज के लोगों ने थानागाजी प्रधान जयप्रकाश प्रजापत का माला व साफा पहनकर उपहार भेंट किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान जयप्रकाश प्रजापत ने बताया कि प्रजापति समाज की राजनीति में भागीदारी आवश्यक है। समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजनीति में भागीदारी लेना चाहिए।जिससे कि समाज में फैली विभिन्न प्रकार की कुरीतियों को समाप्त किया जाकर समाज का उत्थान हो सके।वही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान प्रजापति जागृति सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी सहित समिति के अध्यक्ष महेश प्रजापत,बुद्धाराम कुम्हार,रमेश प्रजापत थानागाजी, प्रधानाध्यापक राजेश प्रजापत,पूरणमल कुम्हार नवरंगपुरा, कैलाश प्रजापत ,पोखरमल, प्रोफेसर धर्मपाल प्रजापत, व्याख्याता रमेश प्रजापत विराटनगर,टिंकू प्रजापत पावटा,पत्रकार जितेंद्र प्रजापत,धूनीलाल कुम्हार, धन्नालाल, अध्यापक बृजेश बिहारी,किशोर कुम्हार सरपंच पालडी,हरिराम बीलवाडी,सुरेंद्र मामोडिया पापडी , पप्पू ,विशंभर कुम्हार डेहरा, प्रधानाध्यापक सीताराम प्रजापत, सोहनलाल प्रजापत अशोक मैमोडिया सुरेश हरिकिशनपुरा,श्याम सुंदर मेड, दीनदयाल,हीरालाल हलवाई, स्काउटर राजेंद्र,रतन प्रजापत सहित अनेकों प्रजापति समाज के लोग मौजूद रहे।