सेवा समर्पण अभियान के अंतर्गत अनेकों कार्यक्रमो का आयोजन माटी कला कलाकार एवं भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह अयोजित 

सेवा समर्पण अभियान के अंतर्गत अनेकों कार्यक्रमो का आयोजन  माटी कला कलाकार एवं भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह अयोजित 


विराटनगर। कस्बे के निकटवर्ती बिलवाड़ी के कुशल्या की ढाणी में माटी कला कलाकार में भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी  की प्रेरणा से सेवा समर्पण अभियान के तहत आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के छठे दिन कुलदीप धनखड़ पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा ने जन्मदिवस कार्यक्रम को विधानसभा क्षेत्र विराटनगर के माटी कला कलाकार एवं भूतपूर्व सैनिकों सम्मान समारोह के रूप में मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीलवाड़ी सरपंच रोहिताश सिंधु ने कहा कि माटी कला कलाकारों एवं भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान करके धनखड़ ने क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है। जो वर्षों से सम्मान से वंचित थे। वही कुलदीप धनखड़ ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि यहां आए हुए माटी कलाकारों एवं पूर्व सैनिकों का मैं दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं एवं उनका सम्मान करता हूं। धनखड़ ने कहा कि पुश्तैनी रूप से सदियों से माटी को आकार देने वाले कुम्हार समाज के अंतिम वर्ग से ही आते हैं इनका सम्मान करना मेरे लिए गौरव की बात है, धनखड़ ने कहा कि हमें प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा दिए गए नारे लोकल फॉर वोकल को माटी कला के कलाकारों से बनी हुई वस्तु खरीदनी चाहिए। धनखड़ ने भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित करते हुए कहा कि एक सैनिक पूरे देश को अपना परिवार समझता है और सीमा पर डट कर हम सब की सुरक्षा करता है वह दिन रात मेहनत करके दुश्मनों से हमारी सुरक्षा करते हैं उनका जीवन बहुत ही कठिन होता है फिर भी वह हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं। धनखड़ ने 315 माटी कला कलाकार एवं 15 भूतपूर्व सैनिकों को माला साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान नेपाल सिंह, महेश वर्मा , गजेंद्र सिंह जाट, घीसा सिंह, दिनेश सिंह ,दातार सिंह ,रामरतन शर्मा, पवन शर्मा, बाबूलाल सैनी ,रामजीलाल लखेरा, शैतान सिंह, गिरधारी कुम्हार,रमेश कुम्हार, बुद्धाराम कुम्हार ,कैप्टन बजरंग सिंह ,फूलचंद सैनी ,मदन सेन ,खेम सिंह वार्ड पंच सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


वही दूसरे कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत कुहाड़ा के सामुदायिक भवन में श्रमिकों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 259 श्रमिकों का सम्मान किया गया।