साइक्लिस्ट सुरेश बिजारणिया का किया स्वागत व् सम्मान

साइक्लिस्ट सुरेश बिजारणिया का किया स्वागत व् सम्मान

18000 फीट ऊंचाई 3500 किलोमीटर की साइकिल द्वारा यात्रा
महाविद्यालय द्वारा 23 मई को हरी झंडी दिखाकर किया था दिल्ली रवाना
27 मई को दिल्ली से लद्दाख के लिए शुरू हुई थी प्रतियोगिता

 श्रीमाधोपुर
कस्बे के महात्मा गाँधी पीजी कॉलेज, श्रीमाधोपुर के पूर्व विद्यार्थी सुरेश कुमार बिजारणिया का साइकिल यात्रा पूर्ण करने पर श्रीमाधोपुर शहर में डीजे द्वारा स्वागत और सम्मान किया गया। सर्वप्रथम श्रीमाधोपुर थानाधिकारी श्रीमान प्रकाश सिंह राठौड़, एच.एम. रामस्वरूप व् भूपेंद्र कुमार द्वारा थाना श्रीमाधोपुर (जालपाली) के सामने साइक्लिस्ट सुरेश को माला पहनाकर स्वागत किया गया। उसके बाद श्रीमाधोपुर शहर में दुकानदारों, मेडिकल स्टोर, समाजसेवी संघटनो ने जगह जगह माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत यात्रा रेल्वे स्टेशन, जीण माता मंदिर, हॉस्पिटल रोड, नगर पालिका, एसडीएम ऑफिस होते हुए कॉलेज पहुंची।  
विजेंद्र कुमार ने बताया की दिल से फाउंडेशन, सम्मान तिरंगा फाउंडेशन व  एक्सएलएनसी टीम (कपिल झावेरी टीम) द्वारा आयोजित साइकिल रैली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। जिसका मिशन फिट इंडिया है।  कैलाश कुमार ने बताया की महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी सुरेश कुमार बिजारणिया पुत्र सुल्तान सिंह बिजारणिया, वार्ड 5, डेरा दूधा की ढाणी, श्रीमाधोपुर को बचपन से साईकिल का शौक था। जो आज उसका जज्बा बन गया। एक किसान परिवार में जन्मे सुरेश कुमार साइकिल द्वारा 27 मई को दिल्ली से लद्दाख खारदुंगा पास (दुनिया की सबसे ऊंची रोड) लगभग 18000 फीट ऊंचाई 3500 किलोमीटर की साइकिल द्वारा यात्रा शुरू पूर्ण की है।  महाविद्यालय प्रांगण में पंडित राकेश शर्मा द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। निदेशक मोहर सिंह खर्रा, प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार सैनी, एनसीसी एएनओ विजेंद्र कुमार, सुशीला देवी, वीरेंद्र यादव, कंवलजीत कौर (प्राचार्या एमजीआईएस), मुकेश वर्मा, महेंद्र सिंह यादव  द्वारा साफा बंधवाकर, शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता प्रमोद वर्मा ने किया।

स्नातकोत्तर विभाग के विधार्थियो मनीष, बाबूलाल, नरेंद्र, शिम्भू, विजयपाल, सुनील, राहुल, आश्विन, आजाद, विकास, अंकित द्वारा 1100 रूपए की माला पहनाई गई। राकेश शर्मा ने बताया की इससे पूर्व छात्र ने जल संरक्षण पर मुंबई में आयोजित साइकिल प्रतियोगिता में अब्दुल कलाम आजाद अवार्ड जीतकर बेस्ट साइकिलिस्ट 2021 का गोल्ड अपने नाम किया था। महाविद्यालय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में मांगीलाल कुमावत, श्याम लाल सामोता, धर्मपाल बिजारनिया, धर्मपाल सिंह, सुरेश सामोता, रणवीर सिंह, अंकित जांगिड़, अमित माथुर, पवन सैनी, अक्षय सैनी, ग्यारसी लाल यादव, श्रवणी देवी, ममता यादव, प्रदीप शर्मा, विशाल, शेरसिंघ, राजेश, लोकेश, सुरेंद्र, विक्रम, मूलचंद वर्मा सहित समस्त स्टॉफ और विधार्थीगण मौजूद थे।