राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस टू स्तर का एक दिवसीय शिविर आयोजित

राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस टू स्तर का एक दिवसीय शिविर आयोजित


  श्रीमाधोपुर।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस दो स्तर इकाई के द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन 26 मार्च रविवार को उप प्राचार्य विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नालोट के प्रधानाचार्य प्रभु सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य प्रभु सिंह ने स्वयंसेवकों को बताया कि देश सेवा में राष्ट्रीय सेवा योजना की अहम भूमिका होती है । एनएसएस का मुख्य उद्देश्य मानवीय मूल्यों की स्थापना करना होता है अतः स्वयंसेवकों को मानवीय मूल्यों का संदेश सेवा के माध्यम से देना चाहिए। उप प्राचार्य विनोद कुमार यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्बबोधन में स्वयंसेवकों द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि शिविरार्थियो द्वारा किया गया श्रमदान, स्वच्छता कार्य व पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्य देश सेवा के समान होते हैं । शिविर प्रभारी कैलाश चंद कुमावत ने बताया कि स्वयंसेवकों द्वारा बाल वाटिका की सफाई साफ-सफाई, फूलों की क्यारियां का निर्माण, विद्यालय परिसर की सफाई का कार्य व विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने नाली की सफाई का कार्य करवाया गया। शिविरार्थियो  को दोपहर में फलाहार व       मध्याहान पश्चात अल्पाहार करवाया गया। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार जांगिड़ पूर्व व्याख्याता, रामजीलाल सैनी, श्रवण कुमार निठारवाल, शंकरलाल आदि उपस्थित थे।