पेपर लीक सरकार को उखाड़ फेकने का काम करेगी की जनता - महरिया 

पेपर लीक सरकार को उखाड़ फेकने का काम करेगी की जनता - महरिया 

सीकर। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रतीक महरिया ने कहा कि पेपर लीक सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी राजस्थान में लगातार पेपर लीक करा कर गहलोत सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है उन्होंने कहा कि लगातार पेपर लीक होने से लाखों युवाओं को रोजगार से वंचित कर सरकार ने अपने ताबुक  में कील ठोकने का काम किया है महरिया ने प्रेस से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसानों और युवाओं के साथ वादाखिलाफी की है सत्ता में आने से पहले किसानों का कर्ज माफ करने तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा कांग्रेस सरकार ने किया था आज हालात यह है कि किसान कर्जा माफ नहीं होने के चलते के आत्महत्याए करने को मजबूर  हैं वही युवा वर्ग रोजगार को तरस रहे हैं एक सवाल के जवाब में महरिया ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा से गठबंधन की राष्ट्रीय स्तर पर वार्ता हो चुकी है जेजेपी के मुखिया दुष्यंत सिंह अमित शाह और जेपी नाडा से वार्ता कर चुके हैं आने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन के साथ जेजेपी पूरी मजबूती के साथ चुनाव दंगल में उतरेगी उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में ही नहीं छात्र संघ चुनाव में भी जेजेपी का भाजपा से गठबंधन रहेगा महरिया ने कहा कि प्रदेश की जनता गहलोत सरकार से पूरी तरह तंग आ चुकी है ऐसे में भाजपा के साथ  जेजेपी मिलकर सरकार बनाएगी सत्ता में आते ही सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा तथा युवाओं को रोजगार दिया जाएगा
प्रेस वार्ता के दौरान जेजेपी की जिला कार्यकारिणी भी घोषित की गई जिलाध्यक्ष अमीचंद पूनिया सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का महरिया ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। अमित पूनिया फतेहपुर महेंद्र फागेडीया राजाराम कमल कृष्णय्या रामकुमार ओला अमित बगड़िया विजेंद्र डुडवा सुभाष कुमावत अनिल सेवदा कुलदीप ढाका प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित रहे।