विशेष गिरदावरी कराकर मुआवजे की मांग

विशेष गिरदावरी कराकर मुआवजे की मांग


श्रीमाधोपुर
इलाके मे हुई बेमौसम बारिश से किसानो की हालात बुरी तरह खराब हो चुके है इसी के तहत
त्रिलोकपुरा स्थित बल्डा ढाणी में एक खेत में महिला किसान चने के अंकुरित फसल को अलग करते हुए दिखाई दी और जानकारी ली
तो किसानो ने बताया की लगातार 
बेमौसम बारिश से चना मेथी गेहूं की फसल को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है इससे पहले शीतलहर के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ और अब बेमौसम बारिश ने बर्बाद कर दिया
किसान झाबरमल चौधरी ने बताया कि लगातार दोहरी मार से किसान पूरी तरह बर्बाद हो गया है, फसलो की फली में ही दाना दोबारा अंकुरित हो गया जिससे दाने को किसी भी प्रकार से उपयोग में नहीं ले सकते इसको देखते हुए किसान महापंचायत के सुन्दर लाल भावरिया ने  सरकार को जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी करा कर संपूर्ण मुआवजा दिया जाने की मांग की है ताकि कुछ राहत मिल सके किसान भी मवेशीयो एवं अपने बच्चों को पढ़ाई के खर्चे भी किसान के पास नहीं है साथ ही बैंकों का कर्जा भी किसान के ऊपर है