विश्वविद्यालय हॉकी (पुरुष वर्ग) टीम में तीन का चयन

श्रीमाधोपुर
कस्बे की महात्मा गाँधी पीजी कॉलेज श्रीमाधोपुर के तीन विधार्थियो का चयन विश्वविद्यालय हॉकी (पुरुष वर्ग) टीम में हुआ
कार्यालय प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया की पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर द्वारा आयोजित पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी (पुरुष वर्ग) टूर्नामेंट में महात्मा गाँधी पीजी कॉलेज, श्रीमाधोपुर के तीन खिलाड़ियों का चयन विश्विद्यालय हॉकी टीम में हुआ है। खिलाड़ियों के महाविद्यालय पहुंचने पर निदेशक मोहर सिंह खर्रा, प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सैनी द्वारा माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह प्रदान स्वागत कर सम्मानित किया गया। साथ ही शारीरिक शिक्षक रामसिंह जाट का भी सम्मान व स्वागत किया गया। राकेश शर्मा ने बताया की प्रदीप कुमार वर्मा पुत्र लालचंद वर्मा (ज्ञानपुरा), भारत सिंह शेखावत पुत्र भवानी सिंह शेखावत (नांगल भीम), विक्रम राठी पुत्र हरफूल राठी (ढ़ाबावाली) का चयन विश्विद्यालय हॉकी टीम में हुआ है। उन्होंने बताया की 20 से 25 जनवरी 2023 तक होने वाली पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन आई.टी.एम. यूनिवर्सिटी, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में होगा। उपरोक्त खिलाडी पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी टूर्नामेंट में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर का प्रतिनिधित्व करेंगे। विश्विद्यालय टीम में चयन होने पर निदेशक मोहर सिंह खर्रा, प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सैनी व स्टाफ सदस्यों ने ख़ुशी व्यक्त की व इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उप प्राचार्य विजेंद्र पूनिया, वीरेंद्र यादव, मनीष अग्रवाल, मनरूप सिंह, दयाराम, अंकित जांगिड़, मांगीलाल कुमावत, प्रमोद वर्मा, आनंद बबेरवाल, रोहित शर्मा, अभिषेक कुमावत, दिनेश डोडवाडिया, धर्मपाल सिंह, रणवीर सिंह, प्रदीप शर्मा, सुरेश सामोता सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ मौजूद था।