उदयपुरवाटी में वाल्मीकि समाज ने अनुभव प्रमाण पत्र के अभाव में सफाई कार्य का किया बहिष्कार अधिकारियों से जल्द प्रमाण पत्र जारी करने की मांग
उदयपुरवाटी। सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में अनुभव प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को लेकर उदयपुरवाटी के वाल्मीकि समाज ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर सफाई कार्य का बहिष्कार करने की सूचना दी। वाल्मीकि समाज का कहना है कि जब तक सफाई कर्मियों के लिए अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाते, तब तक सफाई कार्य बंद रहेगा।
गौरतलब है कि सफाई कर्मचारी भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र की मांग को लेकर प्रदेशभर में वाल्मीकि समाज में असंतोष है। कई नगरीय निकायों ने यह प्रमाण पत्र जारी नहीं किए, जिससे उम्मीदवारों को फार्म भरने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उदयपुरवाटी और गुढ़ागौड़जी में भी यही स्थिति है। भर्ती की अंतिम तिथि 6 नवंबर थी, जिसे अब 20 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद वाल्मीकि समाज को अनुभव प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
सफाई निरीक्षक अमित चांवरिया ने बताया कि ठेकेदारों से कर्मियों के अनुभव के प्रारूप ले लिए गए हैं और जैसे ही उनकी लिस्ट और शपथ पत्र प्राप्त होंगे, अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे। वाल्मीकि समाज अध्यक्ष कुंदन चांवरिया का कहना है कि सफाई कार्य में योगदान देने के बावजूद समुदाय को प्रमाण पत्र के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, इसलिए समाज ने सफाई कार्य का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
प्रदर्शन के दौरान वाल्मीकि समाज अध्यक्ष कुंदन चांवरिया, पार्षद गोविंद वाल्मीकि, और अन्य समाज के प्रमुख लोग मौजूद रहे।