सांसद राहुल कस्वाँ के परिवार से जनता 40 साल का हिसाब माँगेगी : कृष्णा पुनिया

सांसद राहुल कस्वाँ के परिवार से जनता 40 साल का हिसाब माँगेगी : कृष्णा पुनिया

सादुलपुर 26 जून 2023
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष एवं सादुलपुर विधायक कृष्णा पुनिया ने वार्ड 15 और 16 में विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक कृष्णा पुनिया को 151 किलों लड्डू और केलों से तौला। साथ ही विधायक कृष्णा पुनिया एवं मुख्य खेल अधिकारी कोच वीरेंद्र पुनिया का 31 किलो की बड़ी फूलमाला से स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान विधायक कृष्णा पुनिया और नगर पालिका चेयरमैन रजिया गहलोत ने कार्यक्रम में पट्टे वितरित किए गौरतलब हैं कि राजगढ़ नगरपालिका ने गत 3 साल में लगभग 3500 पट्टे वितरित कर दिये हैं।

इस दौरान श्याम लाल नायक (बीजेपी) मीठन लाल नायक (बीजेपी) राजेंद्र राजपूत (बसपा) समुंदर सिंह राजपूत (बसपा), सतार अली मनियार (बसपा) रोशन अली मनियार (बसपा) गणेश पुत्र इंद्रजीत सिंह राजपूत (बीजेपी) बतून बानो (बसपा) चन्द्रसिंह राजपूत (बीजेपी) आदि ने बीजेपी और बसपा छोड़ कांग्रेस पार्टी जॉइन की। इसी दौरान वाल्मीकि समाज के राजपाल, बबलू, गोपाल, मोनुराम, दीपक, सिकंदर, धन्नाराम, सुनील, लालचंद आदि ने विधायक कृष्णा पुनिया के विकास कार्यों से प्रभावित होकर बसपा छोड़ कांग्रेस पार्टी जॉइन की। विधायक ने सभी का कांग्रेस पार्टी जॉइन करने पर स्वागत किया।

सादुलपुर विधायक कृष्णा पुनिया ने राजगढ़ शहर के वार्ड नंबर 15 और 16 में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गत साढ़े चार साल में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से जनता काफ़ी उत्साहित हैं और जनता अब सांसद राहुल कस्वा सहित उनके परिवार से 40 साल का हिसाब माँगेगी। क्योंकि जो विकास कार्य हमने मात्र साढ़े चार साल में करवा दिये ऐसे विकास कार्य गत 40 सालों में भी हो सकते थे। आज से पहले सांसद राहुल कस्वा का दादा विधायक रहा, उसका पिता विधायक, उसकी माँ विधायक रही, उसका पिता सांसद ज़िला प्रमुख और प्रधान रहे और राहुल कस्वा ख़ुद लगातार दूसरी बार सांसद हैं आज जिस तरह मैंने इतने कम समय में जो विकास कार्य करवाये हैं ऐसा कोई एक विकास कार्य बता कर दिखाये। राजगढ़ से पिलानी रोड को हमने अपने अथक परियासों से बनवाया और सांसद कस्वा उसका श्रेय लेने के लिये जनता को गुमराह कर रहे हैं। इसी दौरान राजगढ़ पिलानी फ़ाटक का जीकर करते हुए कहा कि सांसद राहुल कस्वा ने पहले एक घोड़ी सजाई और राजगढ़ पिलानी फाटक बनने का ढिंढोरा पीटा, फिर काम शुरू नहीं हुआ। उसके बाद सांसद राहुल कस्वा और पूर्व विधायक रामसिंह कस्वा ने फिर दो दो घोड़ियाँ सजाई और फिर भी कार्य शुरू नहीं हुआ तो कहते हैं के विधायक कृष्णा पुनिया काम नहीं होने देती मैं उनसे कहना चाहती हूँ  कि ज़िले के सांसद राहुल कस्वा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने का कारण बताते हैं कि विधायक कृष्णा पुनिया काम नहीं होने देती, पहली बार कि विधायक कृष्णा पुनिया उनको काम करने में अड़चन डालने का ढिंढोरा पीटते हैं ऐसे सांसद को वोट देने का क्या फ़ायदा जो जनता की आवाज़ ही नहीं उठा सके। जनता अब समझदार हो गई हैं क्योंकि हमने विकास कार्यों की कोई कमी नहीं छोडी हैं जिसने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित सभी विकासशील कार्य विधानसभा की जनता को उपलब्ध करवाये। साथ ही विधायक कृष्णा पुनिया ने कहा राजगढ़ शहर में लगभग 46 करोड़ की लागत से पेयजल पाइप लाइन डलवाई गई हैं और वार्डों में अलग अलग टंकी बनवाकर पानी की सप्लाई करवाई जा रही हैं। शहर में ईको पार्क, गांधी पार्क का कार्य निर्माणाधीन हैं और अन्तर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम बनकर तैयार हैं। विधायक कृष्णा पूनिया ने अपने संबोधन में 4 साल में जो विकास कार्य करवाए उनके बारे में विस्तार से बताया।

इस दौरान नगरपालिका मुख्य खेल अधिकारी कोच वीरेंद्र पुनिया, चेयरमैन रजिया गहलोत, शहर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम प्रजापत, देहात कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पुनिया, मदरसा बोर्ड के सदस्य लाल मोहम्माद भियानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता करतार टाँडी, नगर अध्यक्ष पवन सेनी, शकर राजपूत, हवलदार हरदयाल पुनिया, प्रताप कस्वा, विजय बिसलानिया, महावीर पीटीआई, नियाज मोहम्मद, रामसिंह बिसू, संदीप श्योरान, मंगतूराम, दलीप नायक, सतीश शर्मा, गजेंद्र, जयनारायन, हरदयाल, अमर सिंह गोठवाल आदि सहित हज़ारो कार्यकर्ता उपस्थित थे।