प्रतापगढ़: छोटी सादड़ी पुलिस ने 36 गोवंश को तस्करों से कराया मुक्त, एक गिरफ्तार

प्रतापगढ़: छोटी सादड़ी पुलिस ने 36 गोवंश को तस्करों से कराया मुक्त, एक गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गोवंश की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर 36 गोवंश को मुक्त कराया, जिनमें से एक मृत पाया गया। घटना सोमवार की है जब पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक तेज गति से आ रहे ट्रक को रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक को भगाने का प्रयास किया।

कार्यवाहक एसपी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि सीओ गोपाल लाल हिंडोनिया के निर्देशन में एसएचओ अनिल देव की टीम ने ट्रक का पीछा किया। ट्रक रोकने पर चालक और उसके दो साथी भागने लगे, जिनमें से बबलू मुल्तानी को पकड़ लिया गया। पूछताछ में बबलू ने भागने वाले अपने साथियों के नाम मुबारिक उर्फ पेट्रेल और अरपु जंगु धुरवडिया बताए।

ट्रक की तलाशी के दौरान 35 जिंदा बैल और एक मृत बैल मिला। गोवंश को जमलावदा गौशाला के सुपुर्द कर दिया गया और ट्रक को जब्त कर लिया गया। आरोपी बबलू मुल्तानी के खिलाफ राजस्थान गोवंश अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ जारी है।