’’इंडिया स्टोन मार्ट 2026’’ का आयोजन 5-8 फरवरी को जयपुर में होगा मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड और विशिष्ट अतिथि उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई की उपस्थिति में हुआ एमओयू

’’इंडिया स्टोन मार्ट 2026’’ का आयोजन 5-8 फरवरी को जयपुर में होगा  मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड और विशिष्ट अतिथि उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई की उपस्थिति में हुआ एमओयू

जयपुर, 14 जून। लघु उद्योग भारती, रीको और सीडीओएस के संयुक्त तत्वाधान जयपुर में ’’इंडिया स्टोन मार्ट 2026’’ का आयोजन होने जा रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर के कॉन्फ्रेंस हॉल में एमओयू साईनिंग सेरेमनी हुई जिसमें सेंटर फोर डवलपमेंट ऑफ स्टोन्स (सीडॉस) और लघु उद्योग भारती के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान राज्य सरकार के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि, उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई विशिष्ठ अतिथि सहित प्रमुख शासन सचिव, सीडॉस के चेयरमैन अजिताभ शर्मा, रीको एमडी शिवप्रसाद नकाते, सीडॉस के वाइस चेयरमैन राकेश कुमार गुप्ता और लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी उपस्थित थे। लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष नटवरलाल अजमेर द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये व धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।

कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया कि पत्थर उद्योग की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों में से एक ’’इंडिया स्टोन मार्ट 2026’’ स्टोन फोर सस्टेनेबिलिटी का आयोजन 5-8 फरवरी 2026 को जेईसीसी, सीतापुरा, जयपुर में किया जाएगा। इस संबंध में आज सेंटर फोर डवलपमेंट ऑफ स्टोन्स (सीडॉस) और लघु उद्योग भारती के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। उन्होंने कहा कि संगठन आज लगभग पचास हजार उद्यमियों की सदस्य संख्या के साथ विश्व का सबसे बड़ा औद्योगिक संगठन है। संख्या के साथ संगठन अपनी साख में भी उतरोतर वृद्धि करता रहा है, तथा राष्ट्र के औद्योगिक विकास में सरकार के एक प्रमुख सहयोगी के रूप में कार्य कर रहा है। उसी कड़ी में स्टोनमार्ट के एक सहयोगी आयोजक के रूप में अपने दायित्त्व को पूर्ण करने हेतु रीको व सीडॉस से आज जुड़ रहा है।

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा और राष्ट्रीय संघटन महामंत्री प्रकाश चंद ने कहा कि इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्देश्य भारतीय पत्थर अद्योग के लिए घरेलू और विदेशी बाजारों का विकास करना, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय पत्थरों का ब्रांड निर्माण और उद्योग के सभी हितधारकों से बातचीत का एक साझा मंच प्रदान करना है।

लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र खुराना द्वारा संस्था द्वारा देश भर में विभिन्न शहरों में उद्योगों हेतु की गई विभिन्न प्रदर्शनियो का प्रस्तुतिकरण दिया व सीडॉस के मुकुल रसतौगी ने एक फिल्म द्वारा स्टोन मार्ट प्रदर्शनी की जानकारी दी।