बम ब्लास्ट मैं मारे गए लोगों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए वार्ड में श्रद्धांजलि सभा व हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन

बम ब्लास्ट मैं मारे गए लोगों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए वार्ड में श्रद्धांजलि सभा व हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन


जयपुर  भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे जयपुर शहर में 15 वर्ष पूर्व बम-ब्लास्ट में मारे गए 71 लोगो के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए प्रत्येक वार्ड में श्रद्धांजलि स इसभा व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जिसके तहत वार्ड नंबर 16 में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मुरलीपुरा सर्किल स्थित मंदिर में किया गया। पार्षद दीपमाला शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर में आतंकवादी संगठन द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सीरियल ब्लास्ट किए गए थे जिसके जख्म आज भी जयपुर वासियों के दिलो में जिंदा है। जब यह घटना हुई उस समय की तत्कालीन राज्य सरकार ने तीव्र गति से कार्यवाही करते हुए दोषियों को पकड़ा व निचली अदालत में ठोस प्रमाण प्रस्तुत किये जिससे दोषियों को निचली अदालत से फांसी की सज़ा मिली। इसके बाद अभियुक्तों ने इसके विपरीत हाइकोर्ट में अपील की जिसमे वर्तमान राज्य सरकार ने सही तरीके से केस की पैरवी नही की ओर हाइकोर्ट द्वारा सभी दोषी अभियुक्त हाल ही में बरी हो गए। जैसे ही अभियुक्तों के बरी होने व राज्य सरकार की लचर पैरवी की बाते सामने आई तो भारतीय जनता पार्टी ने तय किया कि जयपुर की जनता के साथ हुए इस अन्याय के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में भाजपा पीड़ितों को न्याय दिलवाने के लिए जाएगी व जनजागरण कर लोगो को कांग्रेस की नीतियों के बारे में अवगत करवाएगी। इसी संदर्भ में आज की गई इस श्रद्धांजलि सभा मे मुख्य वक्ता के रूप में रामलाल शर्मा विधायक चौमू, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पारीक, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, पूर्व पार्षद कौशल शर्मा, शंकरलाल सैनी, स्नेहलता साबू, सुनीता भारद्वाज, मोहनलाल नामदेव, मुकेश जोशी,  नगेन्द्र वशिष्ठ, लोकचंद हरिरामानी, भवानी सिंह राठौड़, सुशील भारद्वाज, मोहनलाल गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, जयंत कुमावत, राजेश कौशिक, अशोक शर्मा, राकेश शर्मा, मुकेश शर्मा, सुशील गोयनका, संजय सिरसला, प्रदीप खैतान, रमेश स्वामी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। अंत मे हनुमान चालीसा का पाठ कर श्रद्धांजलि सभा का समापन किया गया।