सोने का मंगलसूत्र लूटने के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

सोने का मंगलसूत्र लूटने के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

गिरफ्तार आरोपियों से सोने का मंगलसूत्र सहित मोटर साइकिल भी  बरामद

मंगलसूत्र चोर निकले शातिर बदमाश प्राइवेट फाइनेंस कंपनी मे गिरवी रखकर उठाया लोन

चौमू निस। खादी बाग रोड पर शनिवार शाम को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश दूध लेने जा रहे महिला का सोने का मंगलसूत्र तोड़ कर फरार हो गए थे अचानक हुए हमले से महिला घबरा गई और देखा तो मंगलसूत्र गायब मिला तुरंत महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी उसके बाद काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। महिला के परिजनों ने पुलिस थाना चौमू को तुरंत  सूचना दी मौके पर पुलिस थानाधिकारी विक्रांत शर्मा एवं सहायक पुलिस आयुक्त व्रत राजेंद्र सिंह निर्माण मयपुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला। तुरंत प्रभाव से 3 टीमों का गठन किया गया और तकनीकी सहायता से 24 घंटे के अंदर 2 मुलाजिमों को रामपुरा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। मुलजिमो ने पुलिस को देखकर अपनी मोटरसाइकिल को तेज गति से दौड़ाया तो पुलिस ने 5,6 किलोमीटर तक पीछा कर के दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपी चौमू शहर के रहने वाले हैं जिनमें शशांक शर्मा उम्र 22 वर्ष पुत्र पवन कुमार  कृष्णा कॉलोनी मालखाना के पास भोजलावा रोड चौमू तथा दूसरा मुलजिम आदित्य सोकरिया पुत्र मुक्तिलाल उम्र 20 वर्ष इंदिरा कॉलोनी रेलवे स्टेशन चौमू का रहने वाला है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम के लिए पुलिस ने इनाम का किया आह्वान।