भारतीय संस्कृति को बचाए रखने के लिए संत इसके आधार - पीएस तोमर
संत सम्मेलन में कल्पवृक्ष के पेड़ देकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
जयपुर। ब्रह्मर्षि नाद-बिन्द निर्विकार पीठ, कालवाड़ (जयपुर) द्वारा दादर धाम में आयोजित "गुरु पूर्णिमा महोत्सव व विश्वकर्मा सनातन सन्त सम्मेलन" में पूर्व जिला न्यायाधीश एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी राजस्थान के पी.एस. तोमर कल्पवृक्ष देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर श्री अभयदास जी महाराज द्वारा पी. एस. तोमर का ससम्मान पत्र देकर व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
दादर धाम में आयोजित "गुरु पूर्णिमा महोत्सव व विश्व कर्मा सनातन सन्त सम्मेलन" में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिसमें श्री अभयदास जी महाराज को महामंडलेश्वर की उपाधि दी। कार्यक्रम में मुझे महामंडलेश्वर श्री अभयदास जी महाराज ने ससम्मान पत्र देकर व एक शॉल भेंट कर सम्मानित किया।… pic.twitter.com/oEjg3PJvKL
— P S Tomar AAP (@pstomaraap) July 13, 2023
कार्यक्रम में उद्बोधन के दौरान पी. एस. तोमर ने कहा की हमारी संस्कृति को बचाए रखने के लिए सभी संत इसके आधार है और आपके द्वारा 2 कल्पवृक्ष के पेड़ दादर धाम के लिए श्री अभयदास जी महाराज को दिए गए और ग्रामीण वासियों को कल्पवृक्ष की महत्ता बताते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।