एक कदम महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की ओर अग्रसर एयू
जमवारामगढ़। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ के गठवाडी में एयू स्वदेश बैंकिंग के नेशनल हैड सुल्तान पलसानिया के नेतृत्व में गठवाडी कस्बें में एयू उधोगिनी प्रोग्राम के तहत करीब 21 दुकानों का उद्घाटन किया गया, इस मौके पर एयू बैंक गठवाडी शाखा प्रबंधक बिजेंद्र गुर्जर ने बताया की क्षेत्र के गठवाडी , अजबपुरा, बोबाडी , रतनपुरा, ब्रजपुरा ,धलेर, गांवों मे एयू फाउण्डेशन एवं प्योर इण्डिया ट्रस्ट के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने कि ओर अग्रसर हैं एयू उधोगिनी प्रोग्राम के तहत बुधवार को जरूरत मंद महिलाओं को निःशुल्क घर पर किराना ब्यूटी पार्लर कोसमैटिक की शाॅप ,सिलाई मशीन, आटा चक्की मशीन, क्लोथ शाॅप आदि की करीब 21 दुकानों का उद्घाटन किया गया। बिजेंद्र गुर्जर ने कहां की गठवाडी कस्बें में अभी तक 45 महिलाओं को एयू उधोगिनी योजना के तहत आत्मनिर्भर बनाया जा चुका है, ओर आगे भी सतत् प्रयासरत है उद्घाटन समारोह में सरपंच गठवाडी बाबूलाल मीना ,प्योर इंडिया ट्रस्ट से आपरेशन नेशनल हैड निशांत दुबे, कुलदीप सिंह, रामकिशोर जांगीड, राजेन्द्र सिंह,मनीष भारद्वाज,कैलाश बुनकर, सहित आमजन उपस्थित रहे।